खजूर वाले बाबा की मजार पर अमन,चैन तथा मगेफिरत की दुआ

फातिहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजेसवी अनिल गोयल शामिल हुए
फातिहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजेसवी अनिल गोयल शामिल हुए
यमुना एक्सप्रेस-वे, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के सामने सैयद कुतुब अहमद शाह खजूर वाले बाबा
यमुना एक्सप्रेस-वे, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के सामने सैयद कुतुब अहमद शाह खजूर वाले बाबा

Vision Live/Unchi Dankaur

पुलिस चौकी इंचार्ज और स्टॉफ पुलिसकर्मियों का शॉल, माल्यापर्ण कर स्वागत किया
पुलिस चौकी इंचार्ज और स्टॉफ पुलिसकर्मियों का शॉल, माल्यापर्ण कर स्वागत किया

यमुना एक्सप्रेस-वे, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के सामने सैयद कुतुब अहमद शाह खजूर वाले बाबा और बशीर अली समदी शाबरी चिश्ती निजामी की मजार पर उर्स मुकद्दस की रस्म इस बार सादगी से सिर्फ फातिहा पढ कर अदा की गई

कव्वालियों का प्रोग्र्राम न करते हुए सिर्फ फातिहा पढ कर मुल्क में अमन और चैन तथा मगेफिरत की दुआ मांगी
कव्वालियों का प्रोग्र्राम न करते हुए सिर्फ फातिहा पढ कर मुल्क में अमन और चैन तथा मगेफिरत की दुआ मांगी

सज्जादानशीन गुलाम बशीर अली ने बताया कि सैयद कुतुब अहमद शाह खजूर वाले बाबा और बशीर अली समदी शाबरी चिश्ती निजामी की मजार पर उर्स मुकद्दस शानओ शौकत के साथ मनाया जाता रहा है, किंतु इस बार परिस्थिति विशेष के कारण उर्स यानी कव्वालियों का प्रोग्र्राम न करते हुए सिर्फ फातिहा पढ कर मुल्क में अमन और चैन तथा मगेफिरत की दुआ मांगी गई हैं। फातिहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजेसवी अनिल गोयल शामिल हुए और उन्होंने विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए पुलिस चौकी इंचार्ज और स्टॉफ पुलिसकर्मियों का शॉल, माल्यापर्ण कर स्वागत किया। सज्जादानशीन गुलाम बशीर अली ने मुख्य अतिथि व वरिष्ठ समाजसेवी अनिल गोयल का माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर फातिहा कार्यक्रम में चिश्तिया लुत्फिया दरगाह के सज्जानशीन फजलूरहान लुत्फी हमीदी चिश्ती निजामी, आजम तारा दरगाह के सज्जादानशीन सूफी आरिफ मलिक, सैयद बाबा भूरेशाह दरगाह के सज्जादानशीन सूफी अकबर अली, मुल्लाजी इस्लाम और रसूला खां आदि गणमान्यजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×