महिलाएं भी सहकारी समितियों में भागीदारी कर, व्यवस्था का हिस्सा बन सकेंगी- धीरेंद्र सिंह

जेवर विकासखंड के ग्राम डूढेरा में, इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ
जेवर विकासखंड के ग्राम डूढेरा में, इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बी-पैक्स योजना का लखनऊ से शुभारंभ किया गया तथा टोल फ़्री नंबर 1800 21288 4444 को भी जारी किया

Vision Live/Jewar

बी-पैक्स योजना का लखनऊ से शुभारंभ किया गया तथा टोल फ़्री नंबर 1800 21288 4444 को भी जारी किया
बी-पैक्स योजना का लखनऊ से शुभारंभ किया गया तथा टोल फ़्री नंबर 1800 21288 4444 को भी जारी किया

भारत सरकार के सहकारिता विभाग ने, सहकारी समितियों को और अधिक कार्यशील बनाए जाने की दिशा में, बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के गठन के लिए पहल कर, पूरे देश के किसानों के हित में जो निर्णय लिया है, वह निसंदेह कृषकों को समृद्धि की ओर ले जाएगा। अब सहकारी समितियां कृषकों के उत्पादन के भंडारण हेतु वेयरहाउस भी बना सकती हैं। किसानों को तीन फीसदी ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध करा सकती हैं तथा समितियां के माध्यम से जेनेरिक दवाएं भी ग्रामवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त शब्द आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम डूढेरा में आयोजित कार्यक्रम में कहे

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के सशक्तिकरण और उनकी आय बढ़ाये जाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के सशक्तिकरण और उनकी आय बढ़ाये जाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बी-पैक्स योजना का लखनऊ से शुभारंभ किया गया तथा टोल फ़्री नंबर 1800 21288 4444 को भी जारी किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में जेवर विकासखंड के ग्राम डूढेरा में, इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं को सदस्य बनाकर, एक नई पहल की गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी सहकारी समितियों में भागीदारी कर, इस व्यवस्था का हिस्सा बन सकेंगी।  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के सशक्तिकरण और उनकी आय बढ़ाये जाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं। उत्तर प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़कर, कृषकों को उनका खाद, बीज, कृषि संयंत्र, कीटनाशक तथा अन्य जरुरी सुविधाएं भी सहकारी समितियों के माध्यम से मिले, यही इस योजना का लक्ष्य है। इस मोके पर ग्राम डूढेरा में जेवर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया, क्रय-विक्रय समिति के चेयरमैन सुभाष भाटी, सोसाइटी मेंबर राधाचरण, ग्राम प्रधान मोहित शर्मा व जेवर समिति सचिव संदीप कुमार एवं समस्त ग्रामीणवासी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×