पुरानी पेंशन बहाली भारत रथ यात्रा सूरजपुर पहुंची

पुरानी पेंशन बहाली भारत रथ यात्रा
पुरानी पेंशन बहाली भारत रथ यात्रा
रथ यात्रा पैदल मार्च करते हुए सूरजपुर कलेक्ट्रेट होते हुए आनंदा होटल पहुंची
रथ यात्रा पैदल मार्च करते हुए सूरजपुर कलेक्ट्रेट होते हुए आनंदा होटल पहुंची

सरकार शिक्षक कर्मचारियों की मांग को अनदेखा करती है तो कर्मचारी संसद का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे- नरेश कौशिक

Vision Live/Greater Noida

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित पुरानी पेंशन बहाली भारत रथ यात्रा का उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में देश की चारों दिशाओं से 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली भारत रथ यात्रा का शुभारंभ शिक्षक दिवस पर किया गया जो आज 03 अक्टूबर को बुलंदशहर जनपद से चलकर गौतमबुद्धनगर के लुहारली टोल प्लाजा पर सैकड़ो शिक्षकों के साथ नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर जिलामंत्री व विनोद नागर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भव्य स्वागत राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष  रामचंद्र डबास , प्रदेश, प्रदेश कोषाध्यक्ष ठाकुर दास यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज त्यागी का टोल पर सैकड़ो शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

अम्बा प्रसाद अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष की टीम व सैकड़ो शिक्षकों ने भव्य तरीके से माला पहनाकर स्वागत किया
अम्बा प्रसाद अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष की टीम व सैकड़ो शिक्षकों ने भव्य तरीके से माला पहनाकर स्वागत किया

टोल प्लाजा से पुरानी पेंशन बहाली भारत यात्रा का उच्च प्रा0वि0 दादरी बी.आर.सी पर घनानंद शर्मा जिला उपाध्यक्ष की टीम द्वारा स्वागत व सभा उसके बाद यात्रा सी.डी.ओ ऑफिस सूरजपुर पहुंची जहां उसका स्वागत अम्बा प्रसाद अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष की टीम व सैकड़ो शिक्षकों ने भव्य तरीके से माला पहनाकर स्वागत किया।  इसके बाद रथ यात्रा पैदल मार्च करते हुए सूरजपुर कलेक्ट्रेट होते हुए आनंदा होटल पहुंची जहां होटल के सभागार में एक प्रेस कान्फ्रेन्स/सभा की गयी, जिसमें रामचंद्र डबास  वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगी जव तक सरकार हमारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं कर देती आन्दोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश उपाध्यक्ष डा0अनुज त्यागी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा।  जब तक सरकार शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू नहीं करती।

होटल के सभागार में एक प्रेस कान्फ्रेन्स/सभा की
होटल के सभागार में एक प्रेस कान्फ्रेन्स/सभा की

इस समय सरकार डरी हुई है और यही अवसर है कि हम अपनी मांग को लेकर एक जुटता के साथ लड़े।  उन्होंने कहा कि यह यात्रा स्व0 रामपाल सिंह जी ने 5 सितंबर को शुरू की थी और कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो भी यह यात्रा रुकनी नहीं चाहिए और संगठन के जो जुझारू साथियों ने इस यात्रा को रूकने नहीं दिया और यह यात्रा 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर दिल्ली के श्री फोर्ट ऑडिटोरियम  H637+854, क्रांति मार्ग, सीरिया इंस्टीट्यूशनली एरिया, श्री फोर्ट इंस्टीट्यूशनली एरिया, श्री फोर्ट, न्यून दिल्ली में समापन किया जाएगा तथा स्वर्गीय रामपाल सिंह की फ़ोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

सरकार को समझ जाना चाहिए नहीं तो 24 में शिक्षक कर्मचारी वोट की चोट से जवाब देंगे
सरकार को समझ जाना चाहिए नहीं तो 24 में शिक्षक कर्मचारी वोट की चोट से जवाब देंगे

ठाकुरदास यादव कोषाध्यक्ष ने भी पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन के लिए अपनी बात दोहराई और सरकार को चेतावनी दी की अभी समय है सरकार हमारी मांग को मान लें नहीं तो दिल्ली की सड़कों को जाम कर देंगे। नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर ने ने कहा कि ओ.पी.एस की लड़ाई अब अंतिम चरण में है। यदि सरकार शिक्षक कर्मचारियों की मांग को अनदेखा करती है तो कर्मचारी संसद का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। विनोद नागर  जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी समय है सरकार को समझ जाना चाहिए नहीं तो 24 में शिक्षक कर्मचारी वोट की चोट से जवाब देंगे। उदय शंकर शुक्ला अध्यक्ष बस्ती, संजीव शर्मा कार्य वाहक अध्यक्ष,नीरज चौवे महिला उपाध्यक्ष,मुनेश कुमारी जिला कोषाध्यक्ष, संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,दोरेन्दर राणा ब्लॉक मंत्री, घनानंद शर्मा,पुरुषोत्तमशर्मा,चौ०राजीव कुमार,परवेज आलम, गंगाराम शर्मा,नरेंद्र कुमार, सुनील भाटी,सतपाल भाटी ब्लॉक अध्यक्ष, बृजेश कुमार ब्लॉक मंत्री , महेश कुमार वशिष्ठ,सतेंद्र कुमार,उपासना वर्मा,संजय मौर्य, मोइनुद्दीन, कुलदीप कुमार,जाकिर हुसैन, सुनील भाटी,खलील अहमद,आसिफ अली मोहम्मद जब्बार, कविता शर्मा, अलका, महेश कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×