दनकौर में फूड लाइसेंस शिविरः-व्यापारी आवेदन कर बनवा सकेंगे, लाइसेंस

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि०) की दनकौर
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि०) की दनकौर

 

Vision Live/Dankaur

व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि०) की दनकौर शाखा द्वारा 21 अगस्त-2023  दिन सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय पर फूड लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। नगर अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि इस कैंप में व्यापारी बंधु आवेदन कर अपना फूड लाइसेंस बनवा सकेंगे। इसमें फूड लाइसेंस संबंधी अधिकारी मौजूद रहेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रेनू सिंह ने बताया कि दनकौर में लग रहे इस शिविर में वह मौजूद रहेगीं। यह शिविर व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए लगाया जा रहा है। इससे पूर्व भी जिले में कई स्थानों पर शिविर लगाकर व्यापारियों को सुविधा दी जा चुकी है। इस शिविर को लगाने के पीछे उनका उद्देश्य व्यापारियों को सही जानकारी देकर होने वाली समस्याओं से मुक्ति दिलाना है, जिन व्यापारियों के पास लाइसेंस नहीं है, वे आवेदन के साथ फर्म का नाम, अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी,अपना फोटो,मोबाइल नंबर, आवेदन शुल्क 100 जमा कर लाइसेंस बनवाकर होने वाली समस्याओं से बचते हुए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना छोटे बड़े सभी व्यापारियों के लिए लाभकारी है, इस शिविर में उपस्थित व्यापारियों को भी उनके हित के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×