मिठाई गोदामों में घरेलू गैस सिलेंडरः- दनकौर में मिठाई गोदाम का  मिला ऐसा नजारा

घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग जहां धडल्ले से
हैरत यह रही कि घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग जहां धडल्ले से किया जा रहा था
कॉर्मिशयल गैस सिलेंडर नही पाए गए
वहां पूरे गोदाम ऐरिया में कहीं भी दिखाने लिए भी कॉर्मिशयल गैस सिलेंडर नही पाए गए

 दनकौर में मिठाई गोदाम का  मिला ऐसा नजारा

मिठाई गोदामों, ठेली और खोमचे वालों के यहां घरेलू गैस सिलेंडरों का धडल्ले से किया जा रहा है, प्रयोग

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

मिठाई गोदामों, ठेली और खोमचे वालों के यहां घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग धडल्ले से किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में यह धंधा खूब फल फूल रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर में 14 किग्रा के करीब गैस आती है। जब कि कमर्शियल सिलेंडर में 19 किग्रा के करीब गैस आती है। घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग  मिठाई गोदामों, ढाबों, ठेली और खोमचें के लिए पूरी तरह से गैरकानूनी है मगर पूरे जिले में धडल्ले से किया जा रहा है। कॉमिर्शल गैस सिलेंडर की अपेक्षा घरेलू गैस सस्ता और उसमें गैस भी में ज्यादा आती है यही कारण है कि आंख बची नही कि घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है।

दनकौर कसबे की बात
दनकौर कसबे की बात करें यहां भी मिठाई के गोदामों, होटल, ढाबों, चाट और खोमचे वालों के यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर जमकर प्रयोग

जिले दनकौर कसबे की बात करें यहां भी मिठाई के गोदामों, होटल, ढाबों, चाट और खोमचे वालों के यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर जमकर प्रयोग किए जा रहे हैं। खास बात यह है रसोई गैस के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन और खाद्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में यहां चाय की दुकानों से लेकर बड़ी मिठाई की दुकानों पर भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर की जगह, घरेलु गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। जबकि नियम है कि अगर कोई व्यक्ति घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यापार में उपयोग कर रहा है, कार्रवाई जरूरी है। लेकिन शहर में खुले आम नियमों को ताक पर रखकर घर में उपयोग होने वाले गैस सिलिंडरों को दुकानदार और चाय.नाश्ता ठेले और कई नाश्ता दुकान वाले अपने व्यापार के लिए उपयोग कर रहे हैं। मिठाई के गोदामों की बात करें तो कुछ ने अपने नाम पर व्यावसायिक सिलिंडरों का रजिस्ट्रेशन तो करा रखा है, लेकिन ये सिलिंडर महंगा पड़ने की वजह से घरेलू सिलिंडरों का प्रयोग खुलेआम कर रहे हैं।

यह मिठाई गोदाम दनकौर के नामचीन हुलवाई
यह मिठाई गोदाम दनकौर के नामचीन हुलवाई और भाजपा का नेता का है

मिठाई गोदामों पर घरेलू गैस सिलेंडर सुबह और शाम जनता की आंख बचा कर ठेलों पर लाद कर लाए जाते हैं। दनकौर के लंबा गलियारा में पुरानी बक्खल में एक मिठाई का गोदाम वर्षो से चल रहा है। यह मिठाई गोदाम दनकौर के नामचीन हुलवाई और भाजपा का नेता का है। रिहाइशी इलाकें में चले रहे इस मिठाई गोदाम से उठी आग लपटों ने आसपास रह रहे लोगों को अपने आगोश में लेने की कोशिश कर डाली। किंतु कुछ लोगों की सूझ बूझ के चलते हुए बडी आग की विस्फोटक घटना से किसी तरह से यहां रह रहे लोग बच पाए थे। मिठाई गोदाम के इर्द गिर्द रह रहे लोगांं ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पुरानी बक्खल में ही कई लोगों के मकान बिल्कुल सटे हुए हैं और इन मकानों के बीच मेंं यह मिठाई गोदाम है, चूंकि मिठाई गोदाम कसबे के नामचीन हलुवाई का है, ज्यादा खपत के अनुसार पूरे 24 घंटे मिठाई और दूसरी खाद वस्तुए बनाई जाती है। कई बार मिठाई गोदाम को यहां रिहाइशी इलाके से हटा कर किसी दूसरी जगह खुले स्थान पर ले जाने की मांग की गई है, मगर सत्ता ही हनक के चलते हुए हुलवाई और भाजपा उनकी एक नही सुनने को तैयार है। इस बात की शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक पत्र के जरिए की जाएगी।

आखिर इसे कहते है सत्ता की हनक- सैंया भैय कोतवाल तो डर काहे का

हकीकत जानने के लिए विजन लाइव की टीम ने मिठाई गोदाम का दौरा किया, तो मिला ऐसा नजारा

लंबा गलियारा में पुरानी बक्खल में वर्षो से चल रहे मिठाई गोदाम में घेरलू गैस सिलेंडर
लंबा गलियारा में पुरानी बक्खल में वर्षो से चल रहे मिठाई गोदाम में घेरलू गैस सिलेंडर का प्रयोग धडल्ले से होता हुआ पाया

विजन लाइव की टीम ने हकीकत जानने के लिए कुछ मिठाई गोदामों का दौरा किया। इनमें लंबा गलियारा में पुरानी बक्खल में वर्षो से चल रहे मिठाई गोदाम में घेरलू गैस सिलेंडर का प्रयोग धडल्ले से होता हुआ पाया।  विजन लाइव टीम के कैमरे मेंं चलते हुए यह घरेलू गैस सिलेंडर कैद हुए। हैरत यह रही कि घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग जहां धडल्ले से किया जा रहा था, वहां पूरे गोदाम ऐरिया में कहीं भी दिखाने लिए भी कॉर्मिशयल गैस सिलेंडर नही पाए गए। आखिर इसे कहते है सत्ता की हनक- सैंया भैय कोतवाल तो डर काहे का।

क्या कहते हैं गौतमबुद्धनगर, डीएसओ

घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर
घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत सीधे कार्यवाई की जाएगी

मिठाई के गोदामों, ठेली और खोमचे वालों के यहां घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग धडल्ले से किये जाने की बात जब गौतमबुद्धनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा से की गई तो उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यापार में उपयोग कर रहा है तो यह नियम विरुद्ध है। जबकि व्यापार के लिए व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करना अनिवार्य है। पूरे जिले में जल्द ही एक अभियान चलाया जाएगा और जहां भी कॉर्मिशयल की जगह घेरलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग होते हुए पाया जाएगा, घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत सीधे कार्यवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×