जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट के दौरान बोले

वर्ल्ड गैस समिट
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट

गैस और पेट्रोलियम के भंडार हैं, इसलिए हमें प्राकृतिक संसाधनों की ओर आगे बढ़ना होगा-धीरेंद्र सिंह

Vision Live/ Greater Noida

जेवर विधायक
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट के उद्घाटन के दौरान

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 की अध्यक्षता मिली है और आज के समय में वर्ल्ड गैस समिट का आयोजन, ग्रेटर नोएडा में होना सौभाग्य का विषय है, क्योंकि इस समिट के माध्यम से हम प्रधानमंत्री जी के उस विजन को साकार करने की ओर बढ़ेंगे, जिसमें पर्यावरण और प्रकृतिक संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए वह प्रयास भी शामिल हैं, जो बायो साधनों से गैस के उत्पादन से संबंधित हैं।

 वर्ल्ड गैस समिट
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट के उद्घाटन के दौरान

इस समिट के माध्यम से पूरी दुनिया के गैस उपकरणों से संबंधित उद्योगपतियों और इसके विषय में वृहद जानकारी रखने वाले प्रबुद्ध जनों को, एक मंच पर लाकर, भविष्य के भारत के लिए एक ऐसी आधारशिला रखी जा रही है, जहां मानवता के कल्याण का भाव है और अधिक से अधिक बायो साधनों से गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। हम सभी जानते हैं कि बहुत सीमित मात्रा में हमारे पास गैस और पेट्रोलियम के भंडार हैं, इसलिए हमें प्राकृतिक संसाधनों की ओर आगे बढ़ना होगा। जिसके लिए विगत 8 वर्षों में भारत सरकार के प्रयासों की वजह से आज बायोगैस के उत्पादन में 390 फ़ीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री की वह प्रतिबद्धता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है, जहां प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का भाव है। उपरोक्त शब्द आज जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के एक्सपो-मार्ट में वर्ल्ड गैस समिट के उद्घाटन के दौरान कहे। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रही, यह देश की पहली ऐसी समिट है, जहां पूरी दुनिया को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें कई देशों के लोग भाग लेंगे तथा भविष्य की संभावनाएं, चर्चा के माध्यम से निकालेंगे। आज की मुख्य स्पीकर इटली की मिस मारिया रोसा बरौनी रही, उनके साथ विवेक राही, राजेश मेंदीरत्ता, अखिल मेहरोत्रा, हरदीप सिंह राय आदि लोग भी अनेकों गैस उद्योग से जुड़े लोगों के साथ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×
%d bloggers like this: