उत्तर प्रदेश को रेल मार्ग के जरिए हरियाणा से सीधे जोडने की तैयारी शुरू

चोला रेलवे स्टेशन से शुरू होकर
चोला रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रेल मार्ग सीधा हरियाणा में पलवल रेलवे स्टेशन तक जाएगा

गौतमबुद्धनगर जिले में ही नोएडा एंटरनेशल जेवर एयरपोर्ट से होकर से यह रेल मार्ग गुजरेगा

उत्तर प्रदेश के चोला रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रेल मार्ग सीधा हरियाणा में पलवल रेलवे स्टेशन तक जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एक पत्र रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को लिखा

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/यीडा सिटी

 उत्तर प्रदेश को अब रेल मार्ग के जरिए हरियाणा से सीधे जोडने की तैयारी शुरू हो चुकी है। गौतमबुद्धनगर जिले में ही नोएडा एंटरनेशल जेवर एयरपोर्ट से होकर से यह रेल मार्ग गुजरेगा। उत्तर प्रदेश के चोला रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रेल मार्ग सीधा हरियाणा में पलवल रेलवे स्टेशन तक जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एक पत्र रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को लिखा है। मुख्य सचिव ने पत्र मेंं कहा है कि नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट निर्माणाधीन है, जो देश का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट में 05 रनवे प्रस्तावित है।

रेल मार्ग सीधा हरियाणा में पलवल रेलवे स्टेशन तक
रेल मार्ग सीधा हरियाणा में पलवल रेलवे स्टेशन तक

प्रथम रनवे का कार्य वर्ष 2024 तक पूर्ण हो जायेगा तथा वर्ष 2024 में नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन भी प्रारम्भ हो जायेगा। इसके साथ ही और महत्वपूर्ण परियोजनाएं फिल्म सिटी, इलेक्ट्रानिक सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विकास प्रक्रियाधीन है। नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेस.वे पर स्थित है। इसके लिए रोड कनेक्टिविटी दिए जाने हेतु दिल्ली.मुम्बई एक्सप्रेस.वे से लगभग 30 किलोमीटर का रोड लिंक का निर्माण एन०एच०ए०आई० द्वारा किया जा रहा है। नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट को पैसेन्जर. एयरपोर्ट के साथ.ही.साथ कार्गो हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट के विकास से इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक, वेयर हाउसिंग एवं अन्य औद्योगिक व वाणिज्यिक गतिविधियों के विकास की प्रबल सम्भावना बन रही है। भारत सरकार की ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर -;कलकत्ता से अमृतसर- से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोट,यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र से गुजर रही है, जिसका समीपवर्ती बिन्दु चोला रेलवे स्टेशन है। दिल्ली मुम्बई रेलवे लाइन एयरपोर्ट के पश्चिम में हरियाणा के पलवल स्टेशन से गुजरती है जिसका एयरपोर्ट से समीपवर्ती रेलवे स्टेशन पलवल है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोट के समीप कोई भी रेलवे स्टेशन नियोजित नहीं है। दिल्ली कलकत्ता रेलवे लाइन एवं दिल्ली.मुम्बई रेलवे लाइन को नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोट से होते हुए जोड़े जाने तथा नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोट के समीप रेलवे का एक स्टेशन निर्धारित करने से नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोट को रेल कनेक्टिविटी की सुविधा दिल्ली.मुम्बई. दिल्ली . कलकत्ता तथा ईस्टर्नफेट कॉरीडोर से मिल जायेगी। इससे अन्तर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट पर आने या वहाँ से जाने वाले पैसेन्जर्स एवं कार्गो को सीधा लाभ कनेक्टिविटी का मिलेगा। साथ.ही.साथ क्षेत्र में कार्गो हब व पैसेन्जर कनेक्टिविटी से रोजगार सृजन एवं लॉजिस्टिक्स के विकास को गति मिलेगी व अन्य सभी औद्योगिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। ये दोनो रेल कनेक्टिविटी रेलवे मंत्रालय के लिए भी उपयोगी व्यावसायिक निवेश होगा। अत एवं भविष्य के नियोजन को दृष्टिगत रखते हुए अपेक्षा की गई है कि कृपया चोला रेलवे स्टेशन से पलवल रेलवे स्टेशन तक नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट होते हुए रेल कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र कराने का कष्ट करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×