महिला हेल्प डेस्क और साइबर अपराध डेस्क विवेचना कक्ष का शुभारंभ

रबूपुरा थाना परिसर में “महिला हेल्प डेस्क एवं महिला साइबर अपराध विवेचना कक्ष का शुभारंभ
रबूपुरा थाना परिसर में “महिला हेल्प डेस्क एवं महिला साइबर अपराध विवेचना कक्ष का शुभारंभ

Vision Live/Raboopura

रबूपुरा थाना परिसर में “महिला हेल्प डेस्क एवं महिला साइबर अपराध विवेचना कक्ष का शुभारंभ” किया गया। इनकी स्थापना से अब महिलाएं बेझिजक अपने साथ हुए अपराध को बताकर, प्राथमिकी दर्ज कर, त्वरित न्याय हासिल कर पाएंगी। लगातार बढ़ रहे आर्थिक अपराधों, ठगी एवं धोखाधड़ी आदि की तकनीकी सहायता से सटीक एवं त्वरित विवेचना की जा सकेगी। इस प्रकार अपराधों पर लगाम लगाने में यह मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि, “सन 2017 तक हमारी सरकार आने से पहले यह प्रदेश अपराधिक प्रदेश बन गया था, जिले में गैंगवार का बोल-बाला था। महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही थी, दुकानों से गुंडे लूटपाट करते थे, अवैध वसूली का कारोबार फलफूल रहा था। लेकिन योगी जी के आने के बाद महिला अपराधों के निस्तारण करने में उत्तर प्रदेश अब नंबर एक पर आ गया है।“ मेरे राजस्थान प्रवास के दौरान लोगों ने मुझसे कहा कि राजस्थान की कमान भी कुछ दिन के लिए अगर योगी जी संभाल लें तो राजस्थान भी अपराध मुक्त हो जायेगा।

महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर अपराध डेस्क की स्थापना से अपराधों पर बेहतर तरीके से लगाम लग सकेगी
महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर अपराध डेस्क की स्थापना से अपराधों पर बेहतर तरीके से लगाम लग सकेगी

पुलिस आयुक्त ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि “महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर अपराध डेस्क की स्थापना से अपराधों पर बेहतर तरीके से लगाम लग सकेगी तथा महिलाओं को सुलभ एवं शीघ्र न्याय मिलेगा। पुलिस के साथ समाज के लोगों को मिलकर अपराधियों के खिलाफ खड़े होना पड़ेगा।“ इस अवसर पर पुलिस आयुक्त एवं विधायक जेवर ने थाना रबूपुरा के चौकीदारों का शॉल उड़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक जेवर एवं पुलिस आयुक्त के अलावा अतिरिक्त कमिश्नर आनंद कुलकर्णी, डीसीपी ग्रे०नो० साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी ग्रे०नो० अशोक कुमार, एसीपी जेवर, इंस्पेक्टर रबूपुरा, चेयरमैन नगर पंचायत रबूपुरा शशांक सिंह के साथ क्षेत्र के काफी लोग मौजूद थे, जिनमे इंदर प्रधान, राजेश प्रधान, जसवंत प्रधान, शाहिद मंजूर प्रधान, सुशील शर्मा, खेमी प्रधान, हरीश चौधरी, नीरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×