“नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट- जेवर के कारण बंद हुए मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 95 लाख रुपए की धनराशि से होगा ग्राम मारहरा से कलूपुरा संपर्क मार्ग का निर्माण”

“जेवर का विकास मेरी प्राथमिकता है। जेवर विधानसभा में सामाजिक सद्भाव हो, बुजुर्गों का सम्मान हो,
ग्राम मारहरा से ग्राम कलूपुरा बनने वाला संपर्क मार्ग, जो बनने के बाद इनायतपुर रजवाहे से दर्जनों ग्रामों को सीधा जेवर से कनेक्ट कर देगा

“नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट- जेवर के कारण बंद हुए मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 95 लाख रुपए की धनराशि से होगा ग्राम मारहरा से कलूपुरा संपर्क मार्ग का निर्माण”

लाभ हर गरीब के घर तक पहुंचे, इसी अभिलाषा से, मैं आपके बीच में हूं और मेरा पूरा प्रयास, इस क्षेत्र की तरक्की और आपकी खुशहाली है

Vision Live/ Jewar

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के निर्माण कार्य से बंद हुए सिकंदराबाद-जेवर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा ग्राम मारहरा से ग्राम कलूपुरा बनने वाला संपर्क मार्ग, जो बनने के बाद इनायतपुर रजवाहे से दर्जनों ग्रामों को सीधा जेवर से कनेक्ट कर देगा, जहां पूर्व में इनायतपुर रजवाहे पर जेवर और दर्जनों ग्रामों को जोड़ने के लिए मार्ग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इससे पहले ग्राम कलूपुरा स्थित मंदिर प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को जाना तथा मौके पर ही निस्तारण करते हुए, ग्रामवासियों से कहा कि “जेवर का विकास मेरी प्राथमिकता है।

हर गरीब के घर तक पहुंचे, इसी अभिलाषा से, मैं आपके बीच में हूं और मेरा पूरा प्रयास, इस क्षेत्र की तरक्की और आपकी खुशहाली है
ग्राम कलूपुरा स्थित मंदिर प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को जाना

जेवर विधानसभा में सामाजिक सद्भाव हो, बुजुर्गों का सम्मान हो, रोजगार के अवसर मिलें तथा महिलाओं के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था हो एंव सरकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब के घर तक पहुंचे, इसी अभिलाषा से, मैं आपके बीच में हूं और मेरा पूरा प्रयास, इस क्षेत्र की तरक्की और आपकी खुशहाली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×