नगरकोट राजस्थान मैया के दर्शनों के लिए जात यात्राः- दनकौर कसबे से जात लगाने के लिए श्रद्धालुओ का एक जत्था रवाना

दनकौर कसबे से जात लगाने के लिए श्रद्धालुओ का एक जत्था रवाना हुआ
राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के नेतृत्व में यह नगरकोट राजस्थान मैया के दर्शनों के लिए जात यात्रा के लिए करीब 35 लोगों का एक जत्था रवाना
देवी मंदिर दनकौर में पथरी पूजन के बाद नगरकोट के लिए रवाना

नगरकोट राजस्थान मैया के दर्शनों के लिए जात यात्राः- दनकौर कसबे से जात लगाने के लिए श्रद्धालुओ का एक जत्था रवाना

जात लगाने के बाद यह श्रद्धालू राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के नेतृत्व में करीब सप्ताह के बाद 3 जून को वापस दनकौर लौटेंगे

मनौकमानएं पूर्ण हों जात तीथ यात्रा किए जाने की परंपरा परिवार और समाज में सदियों से चली आ रही हैः भगतजी कृष्णपाल सिंह प्रजापति

परिवार व समाज में हमेशा शांति और खुशहाली बनी रहे और साथ ही मनौकमानएं पूर्ण हों जात तीथ यात्रा किए जाने की परंपरा परिवार और समाज में सदियों से चली आ रही हैः भगतजी कृष्णपाल सिंह प्रजापति 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे से जात लगाने के लिए श्रद्धालुओ का एक जत्था रवाना हुआ है। दनकौर के तुलसी नगर से  आज 25 मई-2023 गुरूवार को राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के नेतृत्व में यह नगरकोट राजस्थान मैया के दर्शनों के लिए जात यात्रा के लिए करीब 35 लोगों का एक जत्था रवाना हो गया है। जात लगाने के बाद यह श्रद्धालू करीब सप्ताह के बाद 3 जून को वापस दनकौर लौटेंगे। तब तक यहां नगरकोट तीर्थ यात्रा करने गए परिवार के घर पर प्रसाद व चाव चढ़ाने बाहर से आई लगभग हजारों महिलाओं का आना जाना रहेगा, जिसमें महिला भक्तों के लिए प्रसाद भंडारा प्रतिदिन चलता रहेगा। महिला भक्तों को महिला पुलिस सुरक्षा दिए जाने के संबंध में  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से महिला पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई थी जिस पर माननीय मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार थाना दनकौर द्वारा दिन में दिनांक 28 मई 2023 से 3 जून 2023 तक महिला पुलिस सुरक्षा व रात्रि के समय पुलिस गश्त दिए जाने की अनुमति दी गई है। दनकौर के तुलसी नगर स्थित राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के आवास से आज गुरूवार 25 मई-2023 को जात तीर्थ यात्रा की शुरूआत हुई।

मनौकमानएं पूर्ण हों जात तीथ यात्रा किए जाने की परंपरा परिवार और समाज में सदियों से चली आ रही हैः भगतजी कृष्णपाल सिंह प्रजापति
भजन पूजन और कीर्तन के साथ ही नगर कोट वाली मैया तेरी सदा हो जयकारे
देवी मंदिर दनकौर में पथरी पूजन के बाद नगरकोट के लिए रवाना
28 मई 2023 से 3 जून 2023 तक महिला पुलिस सुरक्षा व रात्रि के समय पुलिस गश्त दिए जाने की अनुमति दी गई
2 जून-2023 की रात्रि को जागरण होगा और फिर दूसरे दिन 3 जून-2023 को हवन और भंडारा होगा
महिला भक्तों के लिए प्रसाद भंडारा प्रतिदिन चलता रहेगा

भजन पूजन और कीर्तन के साथ ही नगर कोट वाली मैया तेरी सदा हो जयकारे के साथ झाझर रोड, गंज मंडी, टीन का बाजार और फिर प्रेमपुरी होते हुए देवी मंदिर पर पथरी पूजन हुआ, इसके बाद श्रद्धालूआेंं का यह जत्था नगर कोट वाली मैया राजस्थान के लिए रवाना हुआ। जात तीर्थ यात्रा लगाने के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति और भगतजी कृष्णपाल सिंह प्रजापति ने बताया कि नगर कोट राजस्थान वाली मैया की कृपा सदा बनी रही। परिवार व समाज में हमेशा शांति और खुशहाली बनी रहे और साथ ही मनौकमानएं पूर्ण हों जात तीथ यात्रा किए जाने की परंपरा परिवार और समाज में सदियों से चली आ रही है। करीब 40 साल पहले उनके माता पिता और दादा दादी जी ने जात तीर्थ यात्रा की और अब फिर जात लगाने के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 मई-2023 को रात्रि में जगराता हुआ है और दूसरे दिन 25 मई-2023 को देवी मंदिर दनकौर में पथरी पूजन के बाद नगरकोट के लिए रवाना हो रहे हैं। यहां से कुरूक्षेत्र और फिर ज्वालाजी समेत सभी नौ देवियों के दर्शन करते हुए नगरकोट राजस्थान पहुंचेगें तत्पश्चात वहां से आगामी 3 जून-2023 को वापस जात लगा कर दनकौर लौटेंगे।

मनौकमानएं पूर्ण हों जात तीथ यात्रा किए जाने की परंपरा परिवार और समाज में सदियों से चली आ रही है
तब तक घर पर घर पर प्रसाद व चाव चढ़ाने बाहर से आई लगभग हजारों महिलाओं का आना जाना रहेगा
कुरूक्षेत्र और फिर ज्वालाजी समेत सभी नौ देवियों के दर्शन करते हुए नगरकोट राजस्थान पहुंचेगें
देवी मंदिर दनकौर में पथरी पूजन के बाद नगरकोट के लिए रवाना

तब तक घर पर घर पर प्रसाद व चाव चढ़ाने बाहर से आई लगभग हजारों महिलाओं का आना जाना रहेगा, जिसमें महिला भक्तों के लिए प्रसाद भंडारा प्रतिदिन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि महिला भक्तों को महिला पुलिस सुरक्षा दिए जाने के संबंध में  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से महिला पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई थी जिस पर माननीय मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार थाना दनकौर द्वारा दिन में दिनांक 28 मई 2023 से 3 जून 2023 तक महिला पुलिस सुरक्षा व रात्रि के समय पुलिस गश्त दिए जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि 2 जून-2023 की रात्रि को जागरण होगा और फिर दूसरे दिन 3 जून-2023 को हवन और भंडारा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×