सावधान- इन रास्तां से होकर न गुजरें

 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

 यातायात निर्देशिका- पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

Vision Live/ Gautambudha Nagar

गौतमबुद्धनगर में दिनांक 21.09.2023 से दिनांक 25.09.2023 तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो 2023 तथा दिनांक 22.09.2023 से दिनांक 24.09.2023 तक बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ में मोटो जीपी बाइक रेस 2023 का आयोजन किया जायेगा। दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर बॉर्डर में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश दिनांक 21.09.2023 को समय प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 25.09.2023 को समय रात्रि 23:59 बजे तक प्रतिबन्धित किया जायेगा। वैकल्पिक मार्गो और परिवहन साधनों के माध्यम से आमजनता की आवाजाही को सुगम बनाया जायेगा। जिस सम्बन्ध में निम्नलिखित शर्तो का पालन करें। यातायात नियमन-गौतमबुद्धनगर व आस-पास के क्षेत्रों में सड़कों/सड़क विस्तारों पर वाहनों की आवाजाही को निम्नानुसार नियंत्रित किया जायेगा

दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-09, 24, 91 से जा सकेंगे।

नोएडा क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एम0पी0-01, एम0पी0-02, एम0पी0-03 व डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा, एन0आई0बी0, माडल टाउन, छिजारसी से गन्तव्य को जा सकेंगे।

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन एन0एच0-09, 24, 91 से जा सकेंगे।

आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन अलीगढ, टप्पल से बुलन्शहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी अथवा पर्थला से छिजारसी होकर एन0एच0-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

फेस-02 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा अथवा सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

2- भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) तथा यात्री बस हेतु प्रतिबन्धन

दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डर तथा परीचौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

3- भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) एवं यात्री बसें निम्नांकित वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते है-

दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डर से गौतमबुद्धनगर में प्रतिबन्धित है, अतः दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-24, 91 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

4-मेट्रो सेवा: आमजन असुविधा से बचने हेतु मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाये। सभी मार्गों पर मेट्रो का संचालन यथावत रहेगा।

5- आपातकालीन चिकित्सा वाहन

आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेन्स वाहन हेतु नोएडा यातायात हैल्पलाइन नम्बर-9355057380 पर वार्ता कर सहायता ली जा सकती है। नोएडा क्षेत्र में किसी भी मार्ग पर आकस्मिक वाहनों को प्रतिबन्धित नहीं किया गया है। आकस्मिक स्थिति में चिकित्सीय वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर मार्शल मोटर साइकिल की सहायता से सुलभ यातायात लेन प्रदान की जायेगी।

6- ऑटो/ई-रिक्शा

दिनांक 21.09.2023 से 25.09.2023 तक यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के दौरान गौतमबुद्धनगर में किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर ऑटो/ई-रिक्शा खडे नहीं होगे और किसी भी दशा में सार्वजनिक मार्ग को अवरूद्ध नहीं करेंगे।

7- बस (अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जनपदीय)

दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी, चिल्ला होकर सैक्टर 16, 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से कोण्डली, झुण्डपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सैक्टर 16 नोएडा जा सकेगी।

सिटी सेन्टर, सैक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन से परीचौक जाने वाली यात्री बसें सैक्टर 44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सैक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी।

आगरा की ओर से आने वाली बसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गन्तव्य को जा सकेगी।

परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर सैमवॉक कम्पनी के सामने से घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेगी।

8- यूपी इण्टनेशनल ट्रेड शो एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा हेतु सुझाव

यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में आने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन निम्नांकित मार्गों का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे-

दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड से किसान चौक होकर सूरजपुर से एक्सपोमार्ट, बुलन्दशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर व आगरा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

एक्सपोमार्ट के पास नासा गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग बनायी गयी है, जीएल बजाज कालेज परिसर को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा।

प्रतिबन्धन- विशेष परिस्थितियों में जब यातायात का दबाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे पर होगा उस स्थिति में एक्सपोमार्ट में यूपी इण्टनेशनल ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को नहीं जायेगा। बल्कि सभी वाहन पार्किंग से निकलकर उपरोक्त मार्गों एवं एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, परीचौक मार्गों से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, अलीगढ आदि सुझाये गये निर्धारित मार्ग से ही गन्तव्य को जायेंगे।

9- मोटो जीपी बाइक रेस के दर्शकों हेतु यातायात सम्बन्धी निर्देश

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, बुलन्दशहर की ओर से आने वाले दर्शक एग्जिट 2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ के नॉर्थ/वेस्ट/साउथ/ईस्ट जोन गेट के प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।

आगरा, मथुरा, अलीगढ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ कट से उतरकर बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ के साउथ/ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैण्ड में जा सकेंगे।

10- शटल सेवा

आयोजन के दौरान बीआईसी हेतु निम्नलिखित मैट्रों स्टेशन से शटल बस सेवा की व्यवस्था की गयी है।  मैट्रों स्टेशन बॉटनिकल गार्डन, सैक्टर 148, डेल्टा-01 एवं डिपो ग्रेटर नोएडा- यहां से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नॉर्थ/वेस्ट अथवा साउथ/ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैण्ड तक पहुंचाया जायेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001, 9355057381 पर सम्पर्क कर सकते है। आमजन से अनुरोध है कि मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाये ओर असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×