भाजपा के नए जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कमान संभाली

लगतार तीसरी बार गुर्जर बिरादरी से आने वाले जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी
लगतार तीसरी बार गुर्जर बिरादरी से आने वाले जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी

विजय भाटी ने लगातार दो कार्यकाल पूरी किए और फिर तीसरे कार्यकाल में आलाकमान ने गुर्जर बिरादरी के गजेंद्र मावी पर विश्वास जताया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की भी खास मौजूदगी रही
दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की भी खास मौजूदगी रही

गौतमबुद्धनगर के नए भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कमान संभाल ली है। लगतार तीसरी बार गुर्जर बिरादरी से आने वाले जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी है। विजय भाटी ने लगातार दो कार्यकाल पूरी किए और फिर तीसरे कार्यकाल में आलाकमान ने गुर्जर बिरादरी के गजेंद्र मावी पर विश्वास जताया है। एक तरह से यों कहें कि जिले को प्रणीत भाटी और विजय भाटी के बाद फिर गुर्जर जिलाध्यक्ष की ताजपोशी की गई है। जब कि इनसे पहले श्रीचंद शर्मा, सतेंद्र शिशौदिया और हरीश ठाकुर गैर गुर्जर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। नए जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी की तिलपता गोल चक्कर स्थित पार्टी के जिलाध्यक्ष कार्यालय में आज सोमवार को ताजपोशी की गई। इस ताजपोशी कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय भाटी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की भी खास मौजूदगी रही।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के पदग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के पदग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा

जब कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर मौके पर मौजूद नही रहे। सोमवार को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के भाजपा जिला कार्यालय पर पदग्रहण समारोह के दौरान पदाधिकारी  और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर और ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह रहे। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के पदग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीतिनीति और केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें, 17 सितंबर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से सेवा पखवाडे के रूप में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान भारत कार्ड के लिये, जनजागरूक अभियान के लिये बाईक रैली का आयोजन प्रत्येक ज़िले में किया जा रहा है, ये सेवा पखवाड़ा २ अक्टूबर 2023 तक सभी जनपदों में चलेगा। इन कार्यक्रमों  में सभी कार्यकर्ता अपनी सहभागिता निभाते हुए जनता  के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं। दादरी विधायक तेजपाल नागर और ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी को बधाई दी। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सब मिलकर पार्टी की रीति नीति और सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से निर्वतमान  जिला अध्यक्ष विजय भाटी, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणीत भाटी, हरीश ठाकुर, एचके शर्मा, बिजेंद्र प्रमुख, सेवानंद शर्मा, पवन नागर, सतेंद्र नागर, पंडित कर्मवीर आर्य, रवि जिंदल, रजनी तोमर, रिंकु भाटी, इन्द्र नागर, पवन रावल, कपिल गुर्जर, सत्यपाल शर्मा, इंदरजीत टाइगर, मनोज भाटी, मनोज प्रधान आदि कार्यकर्तागण व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×