बगैर शादी किए ही मां बन गईः-जीने और मरने की कसमे खाने वाला बेवफा निकला

प्रतीकात्मक गूगल इमेज

 

बगैर शादी किए ही मां बन गईः-जीने और मरने की कसमे खाने वाला बेवफा निकला

मां और बच्चा आखिर किसके सहारे जिए, इस सवाल को लेकर पुलिस अफसरांं के चक्कर काट रही है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

बगैर शादी किए ही मां बन गईं। साथ जीने और मरने की कसमे खाने वाला प्रेमी बेवफा निकला। शादी की आस में एक बच्चे को जन्म दे, मां बन  गई। जब कि बेवफा प्रेमी गांव में मौज काट रहा है। मां और बच्चा आखिर किसके सहारे जिए इस सवाल का लेकर पुलिस अफसरांं के चक्कर काट रही है। मेरठ की रहने वाली एक युवती की यह दर्दभरी दास्तान पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को लिखे हुए पत्र में है।

ग्रेटर नोएडा के खेडी भनौता गांव के रहने वाले एक युवक से युवती की बातचीत फेसबुक के जरिए शुरू हुई और फिर दोस्ती से प्यार तक जा पहुंची। प्यार का जुनून इस कदर सवार हुआ कि युवती मेरठ से ग्रेटर नोएडा तक आई। शादा का वास्ता देकर प्यार में जो कुछ होना था,सब कुछ हुआ। शादी किए जाने की दिलासा दी जाती रही, युवती प्रग्नेंट हो गई। पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो युवक, प्रेमिका को अपने साथ रखने पर राजी हो गया। शादी किए जाने की दिलासा देते हुए ग्राम शाहबेरी, ईटा-2 सेक्टर और ओमीक्रॉन-3 तथा नोएडा के बरौला में किराए के मकानों में साथ रखा। इसी बीच युवती को पता चला कि प्रेमी पहले से ही शादी शुदा है। प्रेमिका ने फिर पुलिस में शिकायत की बात कही तो कहा गया कि पहली पत्नी से बच्चे नही हो रहे हैं, बातचीत करके उसे भी अपने गांव भनौता ले चलेगा। पीडित युवती ने पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को यह भी अवगत कराया है कि प्रेमी ने 2 बार गर्भपात करा दिया।

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

तीसरी बार फिर गर्भवती हुई तो उसे किराए के मकान फरीदाबाद और फिर धामपुर में छोड कर चला गया। इसी बीच उसने एक पुत्री को जन्म दिया। युवती ने कई बार प्रेमी को फोन किये, लेकिन नहीं उठाया। पीडित युवती ने पत्र में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को यह भी अवगत कराया है कि आखिर दिनांक 27-05-2023 को जब वह अपनी फुफेरी बहन को साथ लेकर ग्राम भनौता में प्रेमी के घर पहुंची तो वहां पर आस पास के लोग इकटठा को गए। तब एक लड़के से हैड फ्री करके प्रेमी को फोन मिलवाया तब जाति सूचक शब्दों में गाली गलौच करते हुये कहा कि तू हमारे गांव भी पहुच गई। यदि कही शिकायती की तो तुझे व तेरी पुत्री को जान से मार देगें। पीडित युवती ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर से पत्र में मांग की है कि मामले की रिपोर्ट थाना बिसरख में दर्ज कराते हुए शादी का झांसा दे बालात्कार किए के आरोपी युवक और साजिश में शामिल परिवारजनों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर इंसाफ दिलाया जावे।

प्रतीकात्मक गूगल इमेज

इस पत्र की प्रतियां पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के अलावा डीजीपी उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय एस.सी./एस.टी. आयोग नई दिल्ली और राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली को डाक के जरिए भी भेजी हैं। साथ ही पीडित युवती ने ट्विटर हैंडल के जरिए भी शिकायत प्रेषित की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×
%d bloggers like this: