सामाजिक समरसता – शबरी प्रसंग के दौरान विधायक ने महिला स्वच्छकारों को सम्मानित किया

 

महिला स्वच्छकारों को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सम्मानित कर, उन्हें एक एक शॉल भी भेंट किया
महिला स्वच्छकारों को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सम्मानित कर, उन्हें एक एक शॉल भी भेंट किया
रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला में शबरी प्रसंग के दौरान
रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला में शबरी प्रसंग के दौरान

व्यक्ति जाति से नहीं, अपने कर्म से बड़ा होता है, त्रेता युग में भगवान श्रीराम के द्वारा दिया गया,  संदेश  दैदीप्यमान – धीरेंद्र सिंह

 

Mohammad Ilyas-Dankauri/Yeida City

रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला में शबरी प्रसंग के दौरान जेवर विधानसभा की सभी नगर पंचायतों और लगभग सभी ग्रामों की महिला स्वच्छकारों को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सम्मानित कर, उन्हें एक एक शॉल भी भेंट किया गया तथा उनके साथ भोजन भी किया।  इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “माता शबरी ने भगवान श्रीराम को झूठे बेर खिलाए थे। माता शबरी की श्रद्धा भक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके मन में भगवान श्रीराम के प्रति कैसा प्रेम था। इसलिए हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए और समाज में एक साथ मिलकर रहना चाहिए, तभी समाज के हर वर्ग का विकास संभव है। भगवान श्रीराम ने भी बड़े मनोयोग से झूठे बेर खाए, उनका ये भाव पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे इन माताओं और बहनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो भोर होते ही इस शहर और गांव को स्वच्छ बनाने में तत्परता से जुट जाती हैं।  महिला स्वच्छकार श्रीमती सीमा देवी और श्रीमति कोमल देवी ने बताया कि “हम सभी सफाईकर्मियों को एक ही चिंता रहती है। वह यह कि हमारा देश और प्रदेश खूब साफ रहे और पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रोशन हो। आज हम यह सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर हमें आज तक किसी ने भी सम्मान नही दिया।”

जेवर विधानसभा की सभी नगर पंचायतों और लगभग सभी ग्रामों की महिला स्वच्छकारों
जेवर विधानसभा की सभी नगर पंचायतों और लगभग सभी ग्रामों की महिला स्वच्छकारों
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह

इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी, एडीएम प्रशासन नितिन मदन, एसीपी चतुर्थ ग्रेटर नोएडा जोन रुद्र प्रताप सिंह के अलावा राष्ट्रीय कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, सुशील शर्मा ,राजीव चौधरी, नीरज शर्मा, लक्ष्मीराज सोलंकी, अधिशाषी अधिकारी श्रीमती सीमा राघव, सतीश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×