स्मार्ट विलेज तिलपताः-कूडे ढेर, सफाई के नाम पर खुला डाका

न कोई सफाई
न कोई सफाई

रोड के सहारे का कांटेक्ट सफाई का एंटोनी कंपनी को दिया गया है, जो कई वर्षों से है लेकिन रोड के सहारे न कोई सफाई कर्मचारी आता है न कोई कूड़ा उठाने के लिए मशीन वगैरा गाड़ी आती है, यह सब जो कि फ्री के पैसे अथॉरिटी से लेते हैः सुखवीर सिंह आर्य

सुखवीर सिंह आर्य
सुखवीर सिंह आर्य

तिलपता गांव कहने तो स्मार्ट विलेज है मगर यहां की साफ सफाई पूरी तरह से भगवान के भरोसे छोड दी गई है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

तिलपता गांव जो की स्मार्ट विलेज में आता है, साफ सफाई के नाम पर खुला डाका डाला जा रहा है। इस ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से मौन साधे हुए है। तिलपता के विकास और बुनियादी सुविधाओं के लिए मुहिम चला रहे प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि तिलपता गांव कहने तो स्मार्ट विलेज है मगर यहां की साफ सफाई पूरी तरह से भगवान के भरोसे छोड दी गई है। रोड के सहारे का कांटेक्ट सफाई का एंटोनी कंपनी को दिया गया है, जो कई वर्षों से है लेकिन रोड के सहारे न कोई सफाई कर्मचारी आता है न कोई कूड़ा उठाने के लिए मशीन वगैरा गाड़ी आती है। यह सब जो कि फ्री के पैसे अथॉरिटी से लेते है। उन्होंने बताया कि सूरजपुर से लेकर दादरी स्टेशन तक इस कंपनी पर सफाई का ठेका है। बताने में पता लगा कि केवल दो कर्मचारी कभी.कभी आते हैं और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।  तिलपता गोल चक्कर से लेकर पूरे गांव में रोड के सहारे देख सकते हैं। जब साफ सफाई नही हो रही है तो इन्हें किसलिए पैसा मिलता है। ऐसे लोगों का कांटेक्ट ब्लैकलिस्टेड किया जाए और तुरंत इनको हटाया जाए। कोई अधिकारी अथॉरिटी का देखने के लिए नहीं आता है। गांव वालों में इससे काफी रोष है।

गंदगी
गंदगी

उन्होंने कहा कि अगर सफाई नहीं की गई तो हम ऐसे ठेकेदार को गांव में घुसने नहीं देंगे।  यहां सारा कचरा जो रोड के सहारे है उससे गांव वाले बीमार हो रहे हैं, गांव में भी जो सफाई कर्मचारी काम करते हैं देखने में आया है कि एक छोटी गाड़ी जो कभी.कभी आती है। कूड़े को भर लेती है और वैसे ही चक्कर लगाता है अब कई महीना भर से वह गाड़ी का न ड्राइवर का पता है न कोई देखने के लिए आया है। जोहड़ के पास में शिव मंदिर के नजदीक गंदगी का ढेर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि गर्मी आ चुकी है जो गांव में गंदगी के ढेर हैं, नहर में काफी गंदगी है। पानी रुका हुआ है, कोई भी गांव में मच्छर मच्छर करने की दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। दवा मशीन के द्वारा और नालियों में डाली जाए और मच्छर मार सके और गंदगी गांव से बाहर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×