सफाई अभियान को पलीता- तुगलपुर- हल्दौना गांव कूडे का ढेर ( डस्टबिन) बना

सफाई अभियान को पलीता
सफाई अभियान को पलीता

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर ही प्रधानमंत्री और सूबे की सरकार के सफाई अभियान को पलीता लगाने में जुटे

मनोज चौधरी
मनोज चौधरी

यदि जल्द ही यहां से इन कूडे के ढेरों को नही हटवाया और साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त नही कराई गई तो फिर मुंहूतोड जवाब दिया जाएगाः मनोज चौधरी तुगलपुर

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा शहर की आन बान और शान माने जाने वाले परी चौक, एजुकेशन हब ऐरिया नॉलेज पार्क और अल्फा, बीटा को बसाने वाला तुगलपुर- हल्दौना गांव कूडे का ढेर यानी डस्टबिन बन कर रह गया है। वहीं इस ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने पूरी तरह से आंखें फेर ली हैं। तुगलपुर-हल्दौना गांव मेंं कूडे के अंबार लगे होने के वजह से लोगों का जीना तक मुहाल हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ शिकायत की गई है कि निचले स्तर के अफसर ही यहां पर खुद कूडा डलवा कर सरकार के आदेशों को खुला ठेंगा दिखा रहे हैं। तुगलपुर और हल्दौना गांव एक साथ मिले हुए हैं। इस तुगलपुर हल्दौना गांव की जमीन पर ग्रेटर नोएडा शहर को बसाने वाले परी चौक, जीरो प्वाइंट, एजुकेशन हब और अल्फा, बीटा यहां तक की जगत फॉर्म तक बसे हुए हैं। सुविधाओं के नाम पर इस गांव के लोगों को गंदगी के अंबार देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह भी है कि एक ओर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ सफाई अभियान के जरिए लगतार देशवासियों को स्वच्छ भारत मिशन की सीख दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर प्रधानमंत्री और सूबे की सरकार के सफाई अभियान को पलीता लगाने में जुटे हए हैं। जब कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से हर दिन और हर महीने साफ सफाई के नाम लाखों करोडों रूपये खर्च किए जाते हैं। तुगलपुर गांव में बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिल के बिल्कुल पीछे एक बडे एरिया में कूडे के ढेर लगे हुए हैं। हर यहां पर इधर उधर लाकर कूडा डाला जाता है।

बडे एरिया में कूडे के ढेर लगे
बडे एरिया में कूडे के ढेर लगे

बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिल के साथ यहां पर कई और कॉलेज और हॉस्पिटल यहां संचालित हैं। गंदगी और कूडे के ढेर जमा हो जाने से इन कॉलेजों में पढने वाले छात्र छात्राएं और ग्रामीण गंदगी की दुर्गंध से परेशान हैं। गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और जेवर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी तुगलपुर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर खासा रोष व्यक्त किया है। साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी तुगलपुर ने ट्वीटर हैंडल के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी को निचले स्तर के अफसरों की करतूतों से अवगत कराया है और इन कूडे के ढेरों को अविलंब हटाते हुए साफ सफाई की माकूल व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

ट्वीटर हैंडल के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी
ट्वीटर हैंडल के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

’विजन लाइव’’ से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी तुगलपुर ने कहा है कि सरकार और अफसरों की कथनी और करनी के बीच अंतर से ये सब हो रहा है। यदि जल्द ही यहां से इन कूडे के ढेरों को नही हटवाया और साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त नही कराई गई तो फिर मुंहूतोड जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×