ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिलवर मेडल हासिल

गोल्ड मेडल के बाद विराट अत्री ने गोवा में संपन्न हुई 39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप

विराट अत्री ने 39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिलवर मेडल हासिल कर गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया

एडवोकेट दंपत्ति चौधरी अरूण कुमार और प्रियंका अत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि औलंपिक में खेल कर भारत के नाम एक नई उपलिब्ध हासिल करना, देखना चाहते है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

विराट अत्री ने 39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिलवर मेडल हासिल कर

विराट अत्री ने 39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिलवर मेडल हासिल कर गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया है। विराट अत्री ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा-7 वीं छात्र रहा है। विराट अत्री अपने माता पिता के साथ ग्रेटर नोएडा की ही एनआरआई सोसायटी में रहता है। इससे पहले विराट अत्री ने जिला स्तर पर हुई कराटे चैंपिशनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर ग्रेटर नोएडा शहर का मान बढाया था। गोल्ड मेडल के बाद विराट अत्री ने गोवा में संपन्न हुई 39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिलवर मेडल हासिल कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सिलवर मेडल हासिल कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया

विराट अत्री के माता पिता चौधरी प्रियंका अत्री और चौधरी अरूण कुमार एडवोकेट हैं और सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में वकालत करते हैं। विराट अत्री ने इस कामयाबी का श्रेय माता पिता को देते कहा है कि कराटे में कई समय समय पर कई मेडल हासिल किए जाते रहे हैं। 39 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप गोवा में गत दिनांक 27 मई-2023 को संपन्न हुई थी, और जिसमेंं उसे सिलवर मेडल मिला है। इस कामयाबी पर वह बेहद खुश है। विराट अत्री के माता पिता एडवोकेट दंपत्ति चौधरी अरूण कुमार और प्रियंका अत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि औलंपिक में खेल कर भारत के नाम एक नई उपलिब्ध हासिल करना, देखना चाहते हैं। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेटा विराट अत्री औंलपिक में खेले और देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाए, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी भी कराना चाहते हैं, ताकि खेल के साथ साथ प्रशासनिक सेवा में जाकर भी मूल उद्देश्य, अंतिम पायदान पर खडे हुए व्यक्ति को सरकारी सुविधाए मयस्सर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×