मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति का चुनाव संपन्न 

मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति का चुनाव संपन्न

प्रद्युम्न शाही अध्यक्ष

प्रद्युम्न शाही अध्यक्ष, डॉ पवन राय उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र प्रबंधक एवम पं गिरीश तिवारी उप प्रबंधक चुने गए 

 

Vision Live/ Deworia

मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति भाटपार रानी एवम इसके द्वारा संचालित  सभी शिक्षण संस्थानों की प्रबंध कारिणी समितियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें  प्रद्युम्न शाही अध्यक्ष , डॉ पवन राय उपाध्यक्ष,राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह  प्रबंधक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी उपप्रबंधक चुने गये। श्री सिंह विगत 2009 से लगातार संस्था के प्रबन्धक है।  इसके अलावा पंडित गिरीश चंद तिवारी को उप प्रबंधक निर्वाचित किया गया| श्री प्रद्युम्न शाही श् 2001 से ही लगातार अध्यक्ष पद पर चुने जाते रहे है। शिक्षा समिति की बैठक में साधारण सभा ने सर्वसम्मति से दीनानाथ सिंह को चुनाव अधिकारी नामित किया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षक के रुप में  जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि वित्त एवं लेखा अधिकारी अबरार आलम तथा कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर  के प्रतिनिधि प्रोफेसर विनय कुमार सिंह, आचार्य जीव विज्ञान  उपस्थित रहे। बैठक में साधारण सभा के 34 सदस्यों  में सभी सदस्यों की उपस्थिति रही । साधारण सभा द्वारा द्वारा 8 कार्यकारिणी के सदस्यों को नामित किया गया। जिसमें सत्यदेव सिंह, रामतपस्या भगत, मुन्ना कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रभुनाथ सिंह, मुस्तफा हसन, राघव जी यादव, सुरेश उर्फ राधारमण सिंह का नाम शामिल है।

डॉ पवन राय उपाध्यक्ष,राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह  प्रबंधक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी उपप्रबंधक चुने गये

समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधक राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि यह संस्थान अति पिछड़े इलाके में स्तिथ है। यहां यूपी एवं बिहार दोनों प्रान्त के सीमावर्ती इलाको के छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सूचिता पूर्ण परीक्षा के लिए सांकल्पित है। उन्होंने कहा कि संस्थान महानगरों की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है । श्री सिंह नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं साधारण सभा के सदस्यों को आभार प्रकट करने के दौरान अपने पिता के प्रति भावुक हो उठे। उनकी आंखें खुशी में छलक उठी। नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामना देने वालों में विधान परिषद सदस्य डॉ रतन पाल सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष पं गिरीश चंद्र तिवारी, डॉ पवन कुमार राय, संस्थान के संरक्षक कामेश्वर सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद गौड़, प्रधानाचार्य राम सजीवन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्रीमती कनक लता सिंह, प्रधानाचार्य निसार अहमद, राजकुमार शाही, मुस्ताक अहमद, डॉ शम्स परवेज, प्रो कमलेश नारायण मिश्र, प्रो रामऔतार वर्मा, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही आदि का नाम शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×