Seema Haider Love Story:-…………प्यार का अंत डिपोर्ट यानी निर्वासित किया जाएगा!

गुलाम हैदर से पहले भी सीमा एक तीसरे शख्स से प्यार करती थी
गुलाम हैदर से पहले भी सीमा एक तीसरे शख्स से प्यार करती थी, यह बात सीमा हैदर खुद कुबूल करती है

कानून अपना काम रहा है, किंतु यहां कई सवाल भी खडे

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

सीमा हैदर का यह तीसरा प्यार है, इससे पहले गुलाम हैदर से शादी हुई। गुलाम हैदर से पहले भी सीमा एक तीसरे शख्स से प्यार करती थी। यह बात सीमा हैदर खुद कुबूल करती है। गुलाम हैदर से 4 बच्चे हैं और उसका मकान करीब 12 लाख रूपये में बेच दिया और वहां जुलरी आदि लेकर सीधे भारत के लिए भाग आई। अब सचिन के प्यार में पत्नी के तौर यहा की नगारिकता की गुहार लगा रही है। उधर सचिन का परिवार तो पहले विरोध में था अब गर्व महसूस कर रहा हैं। ऐसा था तब ही सचिन ने सीमा हैदर को एक किराए के मकान में रखा था और सीमा हैदर की पहचना छिपाई रखी गई थी। पुलिस कार्यवाही के बाद कोर्ट ने जमानत दे दी है और सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही हैं। हालांकि यहां कानून अपना काम रहा है, किंतु यहां कई सवाल भी खडे हो रहे हैं।

सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही हैं
सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही हैं। हालांकि यहां कानून अपना काम रहा है, किंतु यहां कई सवाल भी खडे हो रहे हैं।

1ः- बगैर वीजा भारत में आना है, क्या सीधे सीधे घुसपैठ नही है?, पुलिस ने इस मामले मेंं कैस दर्ज किया है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है।  हां इस मामले कानून अपना काम कर रहा है।

2ः- क्या पता सीमा हैदर कोई जासूस ही हो या फिर आईएसआई की कोई बडी चाल हो जिसमें सीमा हैदर ने सीधे साधे सचिन को अपना मोहरा बना लिया हो, इस बात पर यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह भी  मीडिया को बयान दे चुके हैं कि इस मामले मेंं पूरी सावधानी बरतने ही नितांत जरूरत है, ऐसा लगता है कि आईएसआई ने एनसीआर के इस टॉप मोस्ट ऐरिया में सीमा हैदर को जानबूझकर प्लांट किया हों। संभावना को देखते हुए खुफिया ऐजेंसियां भी साये की तरह पूरी पडताल मेंं लगी हुई हैं।

3ः सीमा हैदर प्यार का नाटक कर सचिन मीणा और उसके पूरे परिवार को क्या ब्लैकमेल तो नही कर रही है? या फिर इसके पीछे कोई साजिश तो नही है? इस बात भी जरूर जवाब तलाशना ही होगा।

4ः-सीमा हैदर, जब शोहर गुलाम हैदर की नही हो पाई, उसकी पाई पाई से बने हुए मकान को चुटकियों में बेच डाला, तो यहां सचिन जो कि परचून जैसी दुकानों पर नौकरी करता है, कैसे? ये प्यार कसमें लंबी चल सकेंंगी या यहां से भी उडन छू हो जाएगी? जैसे पाकिस्तान से चली आई। कुछ समय बाद इस नाटक का भी खुद ही पटाक्षेप हो जाएगा।

5ः- सीमा हैदर और गुलाम हैदर व सचिन मीणा की लव स्टोरी को किसी इरादे से तो प्लांट नही किया जा रहा है, क्या इसका कोई सियासी मतलब है?

6ः- सीमा हैदर इतने दिनों बाद जब कि 4 बच्चे भी है, अपने शोहर गुलाम हैदर के परिवार को क्रिमनल साबित करने में लगी है, इससे पहले जब गुलाम हैदर के साथ मजे की जिंदगी जी रही होगी, उस समय तो गुलाम हैदर और उसका पूरा परिवार निहायत शरीफ और पाक साफ रहा था, फिर एक साथ ससुराल क्रिमलन हो गया?

7ः- सीमा हैदर, सचिन के प्यार में पागल होकर अचानक वहां से भाग आई, यहां तक कि जो शौहर परदेश में परिवार के लिए है, उसकी एक एक पाई से बने मकान को इतना आसानी से बेच दिया और चुपके से यहां के लिए चली आई। सीमा की इस बात से न तो ससुराल और न ही मायके वाले इत्तेपफाक रखते हैं, यही बजह है कि वहां पर भी गुंमशदगी दर्ज कराई गई है।

8ः- सीमा हैदर के खिलाफ भारत और पाकिस्तान में अलग अलग मामले दर्ज हुए हैं, इसके लिए सीमा हैदर को अब अलग अलग कानूनी लडाई से भी जूझना होगा।

9ः- शादी सिर्फ दो तरीके से खत्म होती है, इसमें एक जब पति अथवा पत्नी मेंं से कोई एक मृत हो गया हो और दूसरा जब तलाक हो गया। तलाक भी दो तरीके से होता है एक आपसी सहमति से और पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, दूसरा कानूनी रूप से, किंतु सीमा हैदर की लव स्टोरी मे ंऐसा कुछ भी नही हुआ है, उसका शौहर गुलाम हैदर जिंदा है और तलाक की बात से भी साफ इंकार कर रहा है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी बीवी सीमा हैदर को वापस लौटाने की गुहार तक लगा रहा है। इस मामले मेंं कानूनी रूप से तलाक का तो कोई मतलब ही नही है? सचिन से सीमा हैदर की शादी कैसे वैध मानी जा सकती है?

10ः- गुलाम हैदर के सीमा से 4 बच्चे भी है, इन्हें क्या वापस लौटाना नही होगा? किंतु सीमा हैदर पर सचिन के प्यार का भूत इस कदर सवार है कि 4 बच्चों के भविष्य का क्या होगा? यह सोचने तक की कतई फुर्सत नही है।

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
सीमा हैदर की लव स्टोरी

 आइए जानते हैं, क्या है, सीमा हैदर की लव स्टोरी

कई सवाल भी खडे हो रहे
कई सवाल भी खडे हो रहे

सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची के गुलिस्तां.ए.जौहर इलाके के धानी बख्श गोठ में रहती थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची के मलीर कैंट थाने में सीमा गुलाम हैदर के गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। इस रिपोर्ट में सीमा गुलाम हैदर को अपने चार बच्चों के साथ गुमशुदा बताया गया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इधर भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारतीय विदेश मंत्रालय से सीमा गुलाम हैदर तक काउंसलर एक्सेस की मांग की है। शादी से पहले सीमा गुलाम हैदर का नाम सीमा रिंद था। सीमा गुलाम हैदर के पति का दावा है कि पबजी खेलते समय उसकी मुलाकात भारत के सचिन से हुई और बाद में वह मोहब्बत में सीमा पार कर अवैध तरीके से भारत में दाखिल हो गई।

सीमा के पति ने लगाया मकान बेचने का आरोप

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

मीडिया से बात करते हुए सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। गुलाम हैदर पाकिस्तान में ऑटो रिक्शा चलाता था। बाद में वह लगभग साढ़े तीन साल पहले काम की तलाश में पाकिस्तान से सऊदी अरब चला गया। गुलाम हैदर का आरोप है कि सीमा उसके भेजे पैसों के खरीदे घर को बेचकर भारत भाग गई। उसने सीमा पर अपने चार बच्चों को भड़काने का भी आरोप लगाया। गुलाम हैदर ने कहा कि कोई लड़का पबजी गेम के जरिए उससे बात करता था, सचिन नाम है उसका। पता नहीं उधर कैसे ये चले गए। वे अपना घर बेचकर चले गए।

तलाक के दावे को बताया झूठ

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

गुलाम हैदर ने कहा कि मैं यहां साढ़े तीन साल से नौकरी कर रहा हूं। मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट भर रहा था। आज वे प्रॉपगैंडा चला रहे हैं कि हैदर ने मुझे 2019 में तलाक दिया। कोई तलाक नहीं दिया है, ये झूठ बोल रहे हैं। इसको कोई ब्लैकमेल कर रहा है। मैंने अपना नेशनल आइडेंटिटी कार्ड 2023 में ऑनलाइन अपडेट करा लिया है। मेरे बच्चे सऊदी अरब आना चाहते थे ताकि मेरे साथ बकरीद मना सकें। गुलाम हैदर ने उल्टा मीडिया से सवाल किया कि अगर मैंने अपने बच्चों को 2019 में छोड़ दिया था तो उनका नेशनल आइ़डेंटिटी कार्ड कैसे बना। गुलाम हैदर जखरानी ने सोशल मीडिया के जरिये भारत सरकार से उसकी पत्नी को वापस पाकिस्तान भेजने गुहार लगाई है।

सीमा हैदर को करना पड़ सकता है, निर्वासन का सामना

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

सीमा चूंकि अवैध तरीके से भारत आई हैं, इसलिए उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फरवरी में ऐसे ही एक मामले में पाकिस्तानी महिला इकरा जिवानी को पाकिस्तान भेज दिया गया था। सीमा की तरह इकरा ने भी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। इकरा अपने ऑनलाइन दोस्त मुलायम सिंह यादव से शादी करने के लिए अवैध रूप से भारत आई थीं। जनवरी के आखिर में कर्नाटक की बेलंदूर पुलिस ने 19 वर्षीय इकरा जिवानी और उसके पति मुलायम को गिरफ्तार किया था। मूल रूप से पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली इकरा की मुलायम सिंह यादव से जान.पहचान ऑनलाइन गेम लूडो से जरिये हुई थी। कथित तौर पर दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला किया। इकरा अपने माता.पिता को बताए बगैर नेपाल के काठमांडू गईं और फिर बिहार के बीरगंज बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर गईं। पिछले साल 28 सितंबर 2022 को दोनों बेंगलुरु जाकर सरजापुर रोड इलाके में एक किराए के मकान में रहने लगे थे। यादव ने इकरा का आधार कार्ड श्रवा यादव के नाम से बनवाया और पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर दिया था।  केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान में रहने वाले इकरा के माता.पिता का पता लगा लिया। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने इकरा और मुलायम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद महिला को अटारी.वाघा सीमा के जरिये पाकिस्तान भेज दिया गया। पुलिस ने जांच में पाया था कि इकरा और मुलायम का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं था। ारत आने से पहले इकरा चार साल तक मुलायम के साथ ऑनलाइन रिश्ते में थीं। इकरा ने वापस पाकिस्तान जाने से मना करते हुए अधिकारियों से उन्हें भारत में ही रहने देने की गुहार लगाई थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी शादी एक भारतीय से हुई है, इसलिए पति के साथ रहने दिया जाए। अधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क किया। इसके बाद निर्वासन प्रकिया में करीब ढाई महीने का समय लग गया था।

क्या कहता है, भारत में कानून

जेवर अदालत
अगर कोई शुरू से ही अवैध तरीके से भारत में आया है तो उसको डिपोर्ट यानी निर्वासित किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के वकील अनस तनवीर ने मीडिया से साथ बातचीत में बताया कि केवल शादी कर लेने भर से कोई नागरिक नहीं बनता है। अगर कोई शुरू से ही अवैध तरीके से भारत में आया है तो उसको डिपोर्ट यानी निर्वासित किया जाएगा। खासकर कोई शत्रु देश से, जैसे कि पाकिस्तान से आता है तो उसके साथ निर्वासन के अलावा कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर और प्रेमी सचिन के मामले में इस बात की जांच करनी चाहिए कि कहीं ये जासूस तो नहीं है, उसके बाद डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को शुरू कर देना चाहिए। अगर कोई प्यार में आ जाता है तो कानून क्या कहता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून प्यार और मोहब्बत से नहीं चलता है। आप अवैध तरीके से आए हैं, आप पर कार्रवाई होगी, कानून यह कहता है। उन्होंने कहा कि एक शादीशुदा औरत अगर किसी से शादी करती है तो वह शादी अवैध मानी जाएगी। चाहे वो हिंदू धर्म में हो या मुस्लिम धर्म में। दूसरी शादी अपने आप में अवैध है, जिसकी कोई वैल्यू नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×
%d bloggers like this: