59 वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2025 को लेकर तैयारी शुरू

 

59वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2025 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
3000 से अधिक प्रदर्शक, 100+ देशों के खरीदार और 16 थीम आधारित हॉल होंगे मुख्य आकर्षण 16 से 19 अप्रैल तक इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा

भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले—आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2025—को लेकर आज दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) द्वारा आयोजित इस आयोजन की जानकारी देते हुए परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि मेला 16 से 19 अप्रैल 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा।

प्रेस वार्ता में उपस्थित ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, “हम इस मेले के माध्यम से भारतीय शिल्प की विविधता, नवाचार और स्थायित्व को विश्व पटल पर प्रस्तुत कर रहे हैं। यह केवल एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का जीवंत चित्रण है।”

ईपीसीएच के सलाहकार और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (IEML) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा, “यह मेला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के नए आयाम खोलने में मदद करेगा। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद अमेरिकी खरीदारों की भागीदारी उत्साहजनक है, जो भारत की विश्वसनीयता को दर्शाती है।”

प्रदर्शनी की झलकियां

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि इस बार मेला 16 समर्पित हॉल्स में आयोजित होगा, जिसमें होम डेकोर, टेक्सटाइल, फर्नीचर, गार्डन आइटम्स, गिफ्ट्स, अरोमा, फैशन ज्वेलरी, और ग्रीन प्रोडक्ट्स जैसे विविध क्षेत्रों के 3000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। 100 से अधिक देशों के खरीदार मेले में शिरकत करेंगे।

शिल्प और डिज़ाइन का मिलन

मेला स्थल पर लाइव शिल्प प्रदर्शनों के साथ-साथ नवोदित डिजाइनरों की विशेष प्रदर्शनी, और फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मधुबनी चित्रकला, लाह की चूड़ियाँ, पश्मीना, काष्ठ शिल्प जैसी पारंपरिक कलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

ईपीसीएच के वाइस चेयरपर्सन नीरज खन्ना ने कहा, “यह मेला परंपरा और समकालीन डिज़ाइन का संगम है। यहां खरीदारों को नवीनतम ट्रेंड्स, टिकाऊ उत्पाद और हस्तशिल्प की कलात्मकता एक साथ देखने को मिलेगी।”

खरीदारों की व्यापक भागीदारी

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि इस बार रिस्टोरेशन हार्डवेयर (USA), लैंडमार्क ग्रुप (UAE), डुनेलम (UK), एल एंड एम होम (Australia) जैसे वैश्विक ब्रांड्स ने अपनी भागीदारी पक्की की है। वहीं भारत से अमेजन, फैबइंडिया, रिलायंस रिटेल, ताज होटल्स, वेस्टसाइड जैसे प्रमुख नाम भी इस व्यापार मेले में खरीदारी के लिए मौजूद रहेंगे।

नवाचार और आत्मनिर्भरता का मंच

प्रेस कांफ्रेंस का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि यह मेला भारत को ग्लोबल सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ ‘मेक इन इंडिया’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ जैसे अभियानों को भी मजबूती प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×