आईईसी प्रीमियर लीग का समापन

प्रीमियर लीग  सीजन - 2  का समापन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ
प्रीमियर लीग  सीजन – 2  का समापन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ

Vision Live/Greater Noida           

नालेज पार्के स्थित आई ई सी कालेज में  स्पोर्ट्स मीट के तहत आई ई सी प्रीमियर लीग  सीजन – 2  का समापन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ ।  आई ई सी प्रीमियर  क्रिकेट तथा खो खो लीग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 50 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया । आई ई सी प्रीमियर के अंतिम दिन क्रिकेट तथा खो.खो मैच का महामुकाबला हुआ। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर ने सभी खिलाडियो का स्वागत करके जीवन में आगे बढने के लिये शुभकामनायें व्यक्त की । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री गुंजन भाटी  ने बताया कि आई ई सी प्रीमियर लीग में 50 स्कूलो की टीमों ने क्रिकेट मैच तथा खो.खो प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जिसके तहत नाक आउट मैचो के बाद क्वार्टर फाइनलए सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच के लिये टीमों का निर्धारण हुआ । छात्रो के लिये क्रिकेट तथा छात्राओं के लिये खो.खो मैचों का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल तथा किसान मजदूर आदर्श इंटर कालेज के रोमांचक क्रिकेट मैच में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में    166 रन बनाने का लक्ष्य किसान मजदूर आदर्श इंटर कालेज की टीम को दिया । किसान मजदूर आदर्श इंटर कालेज की टीम 95 रन पर ही आउट हो गयी । क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल विजेता रही । निखिल नागर को सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मैन आफ द सीरिजए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी तथा नगद पुरस्कार दिये गये ।

खेलो की विजेता तथा उपविजेता टीमों को 5100/-. तथा 3100/-.  के नगद पुरस्कार ट्राफी तथा प्रमाणपत्र  देकर सम्मानित किया
खेलो की विजेता तथा उपविजेता टीमों को 5100/-. तथा 3100/-.  के नगद पुरस्कार ट्राफी तथा प्रमाणपत्र  देकर सम्मानित किया

क्रिकेट फाईनल मैच के मैन ओफ द मैच आदित्य रहे तथा खो खो मैच की वुमैन ओफ द मैच निधि रही ।खो खो के फाइनल  मुकाबले में श्री राम इंटर कालेज की टीम विजयी रही तथा महाराजा नैन सिंह सिंह आर्या विद्यालय की टीम उप विजेता रही। दोनो खेलो की विजेता तथा उपविजेता टीमों को 5100/-. तथा 3100/-.  के नगद पुरस्कार ट्राफी तथा प्रमाणपत्र  देकर सम्मानित किया । पिछले दस दिनो से चल रहे मैचों में संस्थान के छात्रों तथा शिक्षकों को भरपूर सहयोग करने के लिये भी सी एफ ओ अभिजीत कुमार  डीन प्रो- बी- शरण, प्रो- नेमपाल सिंह, प्रो- शक्ति प्रकाश, प्रो- विनय गुप्ता, तुषार गुप्ता, लोकेश कुमार, दिनेश मडवाल, राज कुमार तथा प्रो- शरद माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×