’’जोरम’’ प्रमोशन करने आईआईएमटी पहुंचे मनोज बाजपेयी

फिल्म  ’’जोरम’’ के प्रमोशन के सिलसिले में छात्रों से मिले
फिल्म  ’’जोरम’’ के प्रमोशन के सिलसिले में छात्रों से मिले
मैं ’’जोरम’’ को लेकर काफी उत्साहित हूं
मैं ’’जोरम’’ को लेकर काफी उत्साहित हूं

 मनोज बाजपेयी ने आईआईएमटी के छात्रों संग ली सेल्फी

 

Vision Live/Greater Noida           

हिंदी फिल्मों के अभिनेता मनोज बाजपेयी सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह पहुंचे। वह अपनी आने वाली फिल्म  ’’जोरम’’ के प्रमोशन के सिलसिले में छात्रों से मिले। इस दौरान उन्होंने छात्र और छात्राओं से बातचीत की और अब तक के अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ- मयंक अग्रवाल ने मनोज बाजपेयी का स्वागत किया। फिल्म में अपने रोल को लेकर अभिनेता ने कहा कि मैं ’’जोरम’’ को लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है और आशा करता हूं कि जो भी शख्स इस मूवी के देखेगा वह इसे कुछ न कुछ सीखेगा जरूर। इस दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिए साथ ही छात्रों ने अभिनेता के संग सेल्फी ली। 8 दिसंबर को रिलीज हो रही- के लेकर मनोज ने कहा कि इस फिल्म में मैं एक तीन महीने की बच्ची के पिता की भूमिका निभा रहा हूं। जब छात्रों ने मनोज बाजपेयी से पूछा कि आप फिल्म का चुनाव कैसे करते हैं क्योंकि आपकी हर फिल्म दूसरी फिल्मों से अलग होती है। उन्होंने कहा कि मुझे टेढ़े किरदार की कहानी बहुत पसंद हैं क्योंकि इस प्रकार के रोल मुझे हर बार कुछ नया करने का मौका देते हैं।

छात्रों ने अभिनेता के संग सेल्फी ली
छात्रों ने अभिनेता के संग सेल्फी ली

कार्यक्रम के दौरान ’’जोरम’’ फिल्म के डॉयरेक्टर देवाशीष मखीजा सहित फिल्म के दूसरे कलाकार भी मौजूद रहे। देवाशीष मखीजा ने मूवी के बारे में बताया कि इस फिल्म में सामाजिक असमानताओंए वनों में हो रही अवैध कटाई और आदिवासी समुदाय के साथ हो रहे अन्याय जैसे मुद्दों को बड़े ही शानदार तरीके से उठाया है। मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि जायज़ और नाजायज़ जैसे विषय को जनता के सामने लाया जाए। कार्यक्रम के दौरान हजारों छात्रों के साथ कॉलेज के सभी लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×