मंजू नागर चेयरमैन, समृद्धि नागर फाउंडेशन, ने  जरूरतमंदांं को दूध बांटा

 

जरूरतमंदों को दूध के पैकेट का वितरण किया
जरूरतमंदों को दूध के पैकेट का वितरण किया
समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने जरूरतमंदों को दूध के पैकेट का वितरण किया
समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने जरूरतमंदों को दूध के पैकेट का वितरण किया

जनसेवा कार्यक्रम समय समय पर चलता रहेगा और भविष्य में जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री और फल इत्यादि का वितरण किया जाता रहेगाः- मंजू नागर

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने जरूरतमंदों को दूध के पैकेट का वितरण किया। गौतमबुद्धनगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत समृद्धि नागर फांउडेशन विभिन्न जगहों पर दूध, फल, चावल आदि राशन का वितरण करता रहा है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी समृद्धि नागर फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को दवाईयां, भोजन और राशन और यहां तक कपडों का वितरण किया गया था। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने बताया कि समय समय जरूरतमदांं को दूध, फल, चावल, मिठाई बांटने का अभियान चलाया जाता है।

शिव शक्ति एन्कलेव स्कूल में बच्चों और स्टॉफ कर्मचारियों को  करीब 350 मदर डेयरी के दूध के पैकेट का वितरण
शिव शक्ति एन्कलेव स्कूल में बच्चों और स्टॉफ कर्मचारियों को  करीब 350 मदर डेयरी के दूध के पैकेट का वितरण

इसी अभियान की कडी में आज गुरूवार को नोएडा के सेक्टर-81 सिलारपुर में शिव शक्ति एन्कलेव स्कूल में बच्चों और स्टॉफ कर्मचारियों को  करीब 350 मदर डेयरी के दूध के पैकेट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शिव शक्ति एन्कलेव स्कूल के बाहर भी करीब 100 मजदूरों को दूध के पैकेट बांटे गए। उन्हांंने बताया कि यह जनसेवा कार्यक्रम समय समय पर चलता रहेगा और भविष्य में जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री और फल इत्यादि का वितरण किया जाता रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×