बडी खबरः कुलेसरा से नोएडा तक हिंडन पुश्ता रोड चकाचक किया जाएगा

कुलेसरा से नोएडा तक हिंडन पुश्ते
कुलेसरा से नोएडा तक हिंडन पुश्ते

हिंडन पुश्ते के रोड को पक्का बन जाने से नोएडा क्षेत्र के शहदरा, इलाहबांस गांवों व सेक्टर 140, 144, 143 के लोगों के फायदा होगा

सुभाष भाटी
सुभाष भाटी

आखिर लोगों की मेहनत रंग लाई, अब उम्मीद जगी है पुश्ता रोड का कार्य जल्द शुरू हो जाएगाः- सुभाष भाटी भारतीय किसान यूनियन (भानु )के जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर से इस वक्त की बडी खबर निकल कर आ रही है। गौतमबुद्धनगर में ग्रेटर नोएडा को कुलेसरा के रास्ते नोएडा तक जोडने की तैयारी शुरू हो गई है। कुलेसरा से नोएडा तक हिंडन पुश्ते के क्षतिग्रस्त रास्ते को चकाचक किया जाएगा। बकायदा हिंडन पुश्ते के करीब 3.5 किमी रोड को बनाने के लिए नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पहली किश्त सिचाई विभाग गाजियाबाद को जारी कर दी है। कुलेसरा से लेकर नोएडा की ओर जाने वाले इस हिंडन पुश्ता रोड की कायाकल्प किए जाने की जिम्मेदारी सिचाई विभाग को दी गई है। हिंडन पुश्ते के रोड को पक्का बन जाने से नोएडा क्षेत्र के शहदरा, इलाहबांस गांवों व सेक्टर 140, 144, 143 के लोगों के फायदा होगा। फिलहाल इन क्षेत्र के लोगों को कुलेसरा या सूरजपुर की ओर जाने जाने के लिए फेस टू या फिर भंगेल इत्यादि जगहों की लंबी दूरी करनी पडती है। टूट-टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुके हिंडन पुश्ता के पुर्ननिमार्ण की मांग ग्रामीण लंगे अरसे कर रहे हैं। कई बार ग्रामीणों के द्वारा इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। सूत्रों की माने तो इस हिंडन पुश्ते का उद्घाटन करीब 3 साल पहले भी दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर द्वारा किया जा चुका है किंतु आज इसकी हालत जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा सरकार है, लेकिन ग्रामीणों का रास्ता अभी तक नहीं बना है। नोएडा प्राधिकरण और सांसद व विधायक को लगातार पत्र लिखे जाने के बाद भी पुस्ता मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं हो सका है। नोएडा प्राधिकरण अधिकारी इसे सिंचाई विभाग का काम और सिंचाई विभाग वाले इसे प्राधिकरण का कार्य बताते चले आ रहे हैं। शहदरा गांव निवासी सुभाष भाटी जो कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी भी है, ग्रामीणों के संघर्ष की जीत बताते हुए खुशी जाहिर की है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि आखिर ग्रामीणों के संघर्ष की जीत हुई है। कुलेसरा मैन रोड से गांव शहदरा के लिए पुश्ता रोड आता है जो लगभग 3.5 किलोमीटर है जिसका उद्घाटन भी 3 साल पहले  भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने कर दिया था, लेकिन रोड आज तक नहीं बना।

जिलाधिकारी  और नोएडा प्राधिकरण को धरना देकर कई बार ज्ञापन के द्वारा मांग की गईं
जिलाधिकारी  और नोएडा प्राधिकरण को धरना देकर कई बार ज्ञापन के द्वारा मांग की गईं

किसान यूनियन (भानु )की तरफ से  भी कई बार जिलाधिकारी  और नोएडा प्राधिकरण को धरना देकर कई बार ज्ञापन के द्वारा मांग की गईं। आखिर लोगों की मेहनत रंग लाई, अब उम्मीद जगी है पुश्ता रोड का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा पुश्ता रोड बनाने के लिए 154.07 लाख रूपये की धनराशि मंजूर कर ली गई है और साथ ही सिचाई विभाग को जारी भी कर दिया है। यह कार्य सिचाई विभाग, उत्तर प्रदेश में सिचाई निमार्ण खंड गाजियाबाद द्वारा संपादित कराया जाएगा तथा इस कार्य हेतु धनराशि नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×