जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम में हार्टफुलनेस वर्कशाप

 

"कारपोरेट एक्सपेक्टेशन्स एण्ड इनसाइट्स फार एसपायरिंग मैनेजर्स"
“कारपोरेट एक्सपेक्टेशन्स एण्ड इनसाइट्स फार एसपायरिंग मैनेजर्स” विषय पर चल रहे दीक्षारम्भ समारोह के ७वे दिन वर्तमान सत्र के आगुन्तक प्रबन्धन छात्रों को संस्थान की प्रगति एवं शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी के साथ-साथ कारपोरेट जगत की बारीकियों एवं व्यावहारिक अनुभवों से परिचित कराया

Vision Live/Greater Noida

गेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग में “कारपोरेट एक्सपेक्टेशन्स एण्ड इनसाइट्स फार एसपायरिंग मैनेजर्स” विषय पर चल रहे दीक्षारम्भ समारोह के ७वे दिन वर्तमान सत्र के आगुन्तक प्रबन्धन छात्रों को संस्थान की प्रगति एवं शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी के साथ-साथ कारपोरेट जगत की बारीकियों एवं व्यावहारिक अनुभवों से परिचित कराया गया। आज के सत्र में जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारी  जीएलबीआईएमआर की निदेशिका डॉ० सपना राकेश एवं  गणमान्य अतिथिगण भी शामिल हुए।

विभाग की निदेशक डॉ० सपना राकेश
विभाग की निदेशक डॉ० सपना राकेश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

विभाग की निदेशक डॉ० सपना राकेश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रबन्धन शिक्षा का उद्देश्य डिग्री या सर्टिफिकेट लेकर मात्र नौकरी पाना ही नहीं होना चाहिए बल्कि समाज के उत्थान में भागीदारिता भी लेनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को उनके व्यावसायिक एवं व्यावहारिक जीवन में सफलता हेतु पीजीडीएम कोर्स के दौरान पाठ्यक्रम और समय-समय पर दिये जाने वाले कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने छात्रों को जीवन में सफल होने के गुर बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। अंत में छात्रों के लिए हर्टफुलनेस मेडिटेशन वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध मेडिटेशन ट्रेनर जस कमलजीत सिंह भुई एवं आर० के० गुप्ता और उनकी टीम ने छात्रों को मानसिक संतुलन में उपयोगी योगा एवं ध्यान के बारें में बताया। आल इन फेमिली सत्र में छात्रों का संस्थान के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों से परिचय कराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×