FRIENDS के साथ FRIENDSHIP DAY-प्ले के ज़रिया बच्चों को बताया गया दोस्ती के मायने ……

स्टेज पर परफॉरमेंस करते हुए, स्टोरी नैरेटर और एंकर यजुर्वी बहुगुणा और उनके क्लासमेट इवान
स्टेज पर परफॉरमेंस करते हुए, स्टोरी नैरेटर और एंकर यजुर्वी बहुगुणा और उनके क्लासमेट इवान
नर्सरी के बच्चों ने बताया, हमेशा मुश्किल में करो अपने दोस्तों की HELP
नर्सरी के बच्चों ने बताया, हमेशा मुश्किल में करो अपने दोस्तों की HELP
Nursery Eclairs क्लास की टीचर्स सुनैना गोदियाल और दीक्षा वर्मा ने अपने हार्डवर्क और एक्सपीरियंस द्वारा बच्चों से असेंबली में फ्रेंडशिप पर करवाया प्ले
Nursery Eclairs क्लास की टीचर्स सुनैना गोदियाल और दीक्षा वर्मा ने अपने हार्डवर्क और एक्सपीरियंस द्वारा बच्चों से असेंबली में फ्रेंडशिप पर करवाया प्ले

स्कूल असेंबली में, प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, हेडमिस्ट्रेस मैडम, टीचर्स और स्टूडेंट्स के सामने सब बच्चों ने किया फ्रेंडशिप पर प्ले…..

Vision Live/Greater Noida

: FRIENDS के साथ Play On
: FRIENDS के साथ Play On “Friendship”

मदर्स डे या फादर्स डे की तरह ही फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हो गई थी । भारत समेत कई देशों में योंग्सटर में इस का क्रेज देखा गया है। अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नाम से ही पता चल जाता है, फ्रेंडशिप डे यानी ऐसा दिन जो दोस्ती के नाम समर्पित है। बच्चे जैसे – जैसे बड़े होने लगते हैं, तो वे आमतौर पर अपनी आयु वाले दूसरे बच्चों के साथ खेलना, पढ़ना और उनके साथ स्कूल जाना बहुत पसंद करते हैं।

स्कूल असेंबली में, प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, हेडमिस्ट्रेस मैडम, टीचर्स और स्टूडेंट्स के सामने सब बच्चों ने किया फ्रेंडशिप पर प्ले....
स्कूल असेंबली में, प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, हेडमिस्ट्रेस मैडम, टीचर्स और स्टूडेंट्स के सामने सब बच्चों ने किया फ्रेंडशिप पर प्ले….

यहां तक की अपनी सभी यादगार और ख़ुशी वाली बातों को उनके साथ साझा करना भी बच्चों को अच्छा लगता है। दोस्ती परिवार की तरह ही एक दूसरा रिश्ता होता है। जिस प्रकार परिवार के लोगों के साथ भावनात्मक लगाव जुड़ा होता है, उसी तरह अपने दोस्तों से भी एक अलग लगाव होने लगता है। बच्चों में इस भावना को ध्यान में रखते हुए, डीपीएस ग्रेटर नोएडा में बीते हफ्ते नर्सरी क्लास के बच्चों ने फ्रेंडशिप पर एक प्ले किया । Nursery Eclairs क्लास की टीचर्स सुनैना गोदियाल और दीक्षा वर्मा ने अपने हार्डवर्क और वर्क एक्सपीरियंस से छोटे-छोटे बच्चों से असेंबली में फ्रेंडशिप पर प्ले करवाया। बीबीसी और ज़ी मीडिया जैसे चैनल में बतौर प्रोडूसर और एंकर रही जसप्रीत कौर की चार साल की बेटी यजुर्वी बहुगुणा की ये पहली स्कूल, स्टेज परफॉरमेंस है, पर वो तीन साल की उम्र से स्टेज परफॉरमेंस कर रहे हैं । यजुर्वी की साथ स्टेज नैरेटर और एंकर थे, उसका क्लासमेट इवान। इस फ्रेंडशिप प्ले में श्रेया, आरव यादव, सुगत, नैना और आर्यश ने पार्टिसिपेट किया था। स्कूल असेंबली में, प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, हेडमिस्ट्रेस मैडम, टीचर्स और स्टूडेंट्स के सामने सब बच्चों ने जब अपने प्ले किया, तो सब का मान जीत लिया । इस प्ले के ज़रिया बच्चों को ये बताया गया कि, Friendship is the most beautiful bond in the world where two people share their happiness, sadness, love and care.. Also sharing and caring for each other… वैसे भी आप सब ने सुना ही होगा, “यारों दोस्ती बड़ी ही हसीं है, ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×