ऐतिहासिक बाराही मेला-.2025 का पांचवा दिनः- चरी,बवई, घूमर, कच्ची घोड़ी और कालबेलिया जैसे लोकनृत्य से सराबोर

रागनियों की प्रस्तुति
रागनियों की प्रस्तुति

देवेंद्र डांगी एंड पार्टी के कलाकारों पूजा राव, मनीषा मरजानी, ब्रह्मजीत भड़ाना और नीलम ने एक से बढ़कर एक रागनियों की प्रस्तुति दी

गौ सेवक नितेश नागर और राहुल नारोली
गौ सेवक नितेश नागर और राहुल नारोली

पूजा राव द्वारा पूरणमल का किस्सा और देशभक्ति से भरपूर संस्कारपूर्ण रागनियों की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी

राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक
राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गौ सेवक नितेश नागर और राहुल नारोली ने अपने संबोधन में गाय को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सूरजपुर

————————————-सूरजपुर में आयोजित ऐतिहासिक प्राचीन बाराही मेला.2025 के पांचवें दिन का आयोजन लोक संस्कृति, भावनात्मक अभिव्यक्ति और रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रहा। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच लोक कला मंच पर प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। देवेंद्र डांगी एंड पार्टी के कलाकारों पूजा राव, मनीषा मरजानी, ब्रह्मजीत भड़ाना और नीलम ने एक से बढ़कर एक रागनियों की प्रस्तुति दी। विशेष रूप से रागनी कलाकार पूजा राव द्वारा पूरणमल का किस्सा और देशभक्ति से भरपूर संस्कारपूर्ण रागनियों की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मंच पर डोली शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

डोली शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक नृत्य
डोली शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक नृत्य

कार्यक्रम में दीक्षा डिग्री कॉलेज और पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे.मुन्ने बच्चों ने गीत.संगीत की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही खुशी कौर और पलक सिंह राजपूत, सूरजपुर की उभरती हुई प्रतिभाओं ने भी गीत.संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया।

लोक कला मंच पर हरियाणवी और राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक मिलती रही, जहां चरी,बवई, घूमर, कच्ची घोड़ी और कालबेलिया जैसे लोकनृत्य दर्शकों को पारंपरिक लोक रंगों से सराबोर करते रहे। राजबाला सपेरा एंड पार्टी (जयपुर) जो बीते 22 वर्षों से बाराही मेले में अपनी प्रस्तुति देती आ रही है, इस बार भी चर्चा में रही। राजबाला सपेरा एंड पार्टी की कोरियोग्राफर राजबाला सपेरा ने बताया कि उनकी मंडली में कुल 16 लोक कलाकार शामिल हैं, जिनमें 7 महिला नृत्यांगनाएं खुशबू, रेखा, रवीना, चमेली, सानिया और पूजा शामिल हैं। ये सभी कलाकार मारवाड़ी, हरियाणवी, हिंदी, पंजाबी और गुजराती गीतों पर प्रस्तुति देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सूरजपुर का यह प्राचीन मेला न केवल स्थानीय वरन् विभिन्न प्रांतों की लोक कलाओं को एक मंच प्रदान करता है, जो कलाकारों के लिए गर्व की बात है।

चरी, घूमर, कच्ची घोड़ी और कालबेलिया जैसे लोकनृत्य
चरी, घूमर, कच्ची घोड़ी और कालबेलिया जैसे लोकनृत्य

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गौ सेवक नितेश नागर और राहुल नारोली ने अपने संबोधन में गाय को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया और सामाजिक स्तर पर इसके महत्व को रेखांकित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संजय गर्ग (हापुड़) शुभम गर्ग, रिंकी गर्ग और रचित गर्ग का स्वागत शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। स्वागतकर्ताओं में समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और डा0 धनीराम देवधर, चौ0 ब्रजपाल भाटी, महेंद्र सिंघल, चौ0 शाहमल, टेकचंद प्रधान, चौ0 राजू प्रधान, महेंद्र आर्य, सतवीर सिंह ठेकेदार, राजवीर भगत जी, बिजेंद्र सिंह आर्य, शिवदत्त आर्य, भूदेव शर्मा, भोपाल ठेकेदार, राजपाल खटाना, बिजेंद्र ठेकेदार, चौ0 जगदीश भाटी एडवोकेट, सुनील देवधर,चौ0 विनोद कौंडली, अनिल भाटी, सचिव विनोद भाटी, प्रचार मंत्री पवन जिंदल, चौ0 ज्ञानेंद्र देवधर, योगेश अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा, राजवीर शर्मा, लीलू भगत जी, हरिकिशन, चौ0 रवि भाटी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट दीपक भाटी और अजय शर्मा एडवोकेट, सतपाल शर्मा एडवोकेट, भीम खारी, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया, रूपेश चौधरी, विनोद पंडित तेल वाले, ब्रहम सिंह नागर, राकेश बंसल, धर्मवीर तंवर, महाराज उर्फ पप्पू, तोलाराम, केडी गुर्जर, देवा शर्मा, राजकुमार नागर, प0 राजेश ठेकेदार, हरि शर्मा, सुनील सौनिक, रघुवीर जेसीबी, विशाल गोयल, अवनीश सक्सेना उर्फ सोनू भैया, गौरव नागर, राजपाल भडाना, अरविंद भाटी, मदन शर्मा, सचिन भाटी, भगत सिंह आर्य आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

दीक्षा डिग्री कॉलेज और पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे.मुन्ने बच्चों
दीक्षा डिग्री कॉलेज और पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे.मुन्ने बच्चों

शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 16 अप्रैल 2025 को रात्रि कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रसिद्ध रागिनी कलाकार बलराम बैंसला, सुरेंद्र भाटी एंड पार्टी,सुषमा चौधरी, रेनु चौधरी, पूजा शर्मा धनुवास, लेखराज शर्मा, सत्यम शर्मा, सुरेंद्र ततारपुर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त अंजलि शर्मा एकेडमी सूरजपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही राजबाला सपेरा और पार्टी की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी विशेष आकर्षण रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×