दिल्ली के सांसद रमेश विधूडी ने डा0 महेश शर्मा के लिए वोट मांगे

भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा
भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा

तिलपता गोलचक्कर अंसल हाउसिंग सोसाइटी पर 36 बिरादरों ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में जनसभा कर समर्थन दिया

Vision Live/Greater Noida

तिलपता गोलचक्कर अंसल हाउसिंग सोसाइटी पर 36 बिरादरों ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में जनसभा कर समर्थन दिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  दिल्ली प्रदेश से सांसद रमेश बिधुड़ी ने की, मुख्यतिथि भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा रहे। कार्यक्रम के संयोजक बलराज भाटी रहे।  जनसभा में 36 बिरादरियों के आये 50 से अधिक गाँवों के लोगों ने डॉक्टर महेश शर्मा को पूर्ण समर्थन कर भारी मतों से ऐतिहासिक विजयी बनाने का संकल्प लिया।  जनसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने सभी लोगों का आभार वियक्त करते हुए कहा कि में सभी बिरादरियों का सदा आभारी ऋणी रहूंगा और में पूरे मन से क्षेत्र के लोगों की सेवा करूँगा और उन्होंने जनता से मतदान प्रतिशत बढ़ा कर मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल के फूल का बटन दबाकर अपनी जीत का आशीर्वाद माँगा।  दिल्ली सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा कि  अबकी बार 400 पार के लिये यहाँ के लोकप्रिय सांसद/ प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाने के लिये 26 अप्रैल को अपने अपने बूथों पर भाजपा कमल निशान का बटन दवे, उसके लिये जुट जाये।

एमएलसी नरेन्द्र भाटी
एमएलसी नरेन्द्र भाटी
सांसद रमेश बिधुड़ी
सांसद रमेश बिधुड़ी

इस अवसर पर मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ,दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, पूर्व विधायक सतवीर नागर, बीरेन्द्र डाढा , सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी ,देवा भाटी, रामदेव रावल, समरपाल सिंह चौहान, प्रधानाचार्य वेदपाल, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित,  जनार्दन भाटी, अमरीश भाटी, सतपाल नागर, हातम प्रधान, पंडित कर्मवीर आर्य, विजय गौतम, सुन्दर भाटी, रविंद्र भाटी, प्रवीण नागर, योगेन्द्र भाटी, राजेन्द्र भूड़ा ,हरजीत सिंह, धर्मेन्द्र कोरी ,अजय निगम, पंकज रावल आदि लोगों ने जनसभा में पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को जनसमर्थन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×