भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता की छात्रा कु0 रूचिका भाटी ने जिले का नाम रोशन किया

छात्रा कु0 रूचिका भाटी ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्यालय एथलेटिक्स में 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड प्रतियोगिता मेंं प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त
छात्रा कु0 रूचिका भाटी ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्यालय एथलेटिक्स में 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड प्रतियोगिता मेंं प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त

उत्तर प्रदेश राज्य विद्यालय एथलेटिक्स में दौड प्रतियोगिता मेंं प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर के भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता कर्णवास की छात्रा कु0 रूचिका भाटी ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्यालय एथलेटिक्स में 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड प्रतियोगिता मेंं प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। व्यायाम शिक्षक बालचंद नागर ने बताया कि भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता की स्थापना( 1966) से एवं भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज तिलपता की  स्थापना (2003)से अब तक एथलेटिक्स में कोई भी विद्यार्थी राज्य स्तर पर खेलने के लिए नहीं गया था अर्थात उनका मंडल स्तर पर ही चयन नहीं हुआ था लेकिन आज उत्तर प्रदेश राज्य विद्यालय  एथलेटिक्स 67 वी प्रतियोगिता लखनऊ में जो आयोजित होकर आज समापन हुआ है उसमें विद्यालय की छात्रा कुमारी रुचिका भाटी ने 200 मीटर, 400 मीटर, तथा 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा कर तीनों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया अर्थात 200 मीटर में भी सेकंड रही।

400 मीटर में भी सेकंड एवं 600 मीटर में भी सेकंड रही। इस प्रकार तीनों  में द्वितीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर पर खेलने के लिए क्वालीफाई किया
400 मीटर में भी सेकंड एवं 600 मीटर में भी सेकंड रही। इस प्रकार तीनों  में द्वितीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर पर खेलने के लिए क्वालीफाई किया

400 मीटर में भी सेकंड एवं 600 मीटर में भी सेकंड रही। इस प्रकार तीनों  में द्वितीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर पर खेलने के लिए क्वालीफाई किया है। अब यह छात्रआ राष्ट्रीय लेवल पर खेलने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से प्रतिभागी करेगी। भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक बलवीर सिंह आर्य, रहीसराम भाटी अध्यक्ष, प्रधानाचार्य अमरेश चपराणा, और प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने छात्रा रूचिका भाटी को बधाई देते हुए बताया कि जल्दी ही उनके स्वागत के लिए काफी अच्छा प्रोग्राम होगा, क्योंकि ऐतिहासिक जीत हुई है पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद का भी नाम उत्तर प्रदेश राज्य में रोशन हुआ है। प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की मोनिका ने 600 मीटर गोल्ड मेडल रूचिका भाटी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जब कि रूचिका भाटी मेरठ मंडल में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×