शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस मनाया

तुस्यना गांव  ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस डी पार्क तुस्याना में शीतल पेयजल की मशीन लगाकर मनाया
युवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि समस्त शिव सैनिकों को हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी के पद चिन्हों पर चलकर हिंदुत्व किसान एवं मजदूर की लड़ाई मैं अग्रणी भूमिका के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले

शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस शीतल पेयजल की मशीन लगाकर मनाया

Vision Live/ Greater Noida

शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने  तुस्यना गांव  ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर शिवसेना का 57 वां स्थापना दिवस डी पार्क तुस्याना में शीतल पेयजल की मशीन लगाकर मनाया।  इस मौके पर जिला प्रमुख श्री पाल राणा ने कहा कि समस्त शिव सैनिकों को देश हित एवं समाज कल्याण के कार्य निरंतर करते रहना चाहिए।

शीतल पेयजल की मशीन

युवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि समस्त शिव सैनिकों को हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी के पद चिन्हों पर चलकर हिंदुत्व किसान एवं मजदूर की लड़ाई मैं अग्रणी भूमिका के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ओर शिवसेना की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना चाहिए।  प्रदेश में इस समय किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और प्रदेश का युवा शिक्षित होने के बाद भी घर पर बेरोजगार बैठा है, इसी को लेकर शिवसेना प्रदेश में जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगी।   इस मौके पर जयराम बंसल प्रदेश संगठक, प्रदेश सचिव रामविलास पाल, जिला उप प्रमुख श्रीनिवास भाटी, महानगर अध्यक्ष उत्तम कुमार, सरवन अवाना, लेखराज नागर जिला महासचिव,जिला उप प्रमुख कपिल सेन , दादरी नगर अध्यक्ष सोनू एडवोकेट, बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल भारती, राम प्रसाद चौधरी, प्रिंस त्यागी, अमन शर्मा, विनोद मौर्य, प्रदीप कुमार, दीपक भाटी आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×