कनरसा गांव में प्राईमरी स्कूल के पुर्ननिमार्ण और मूलभूत सुविधाएं दिलवाने की मांग

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी  नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की

 पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर को पत्र लिखा

Vision Live/Greater Noida

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी  नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि इन तमाम सुविधाओं को दिलवाते हुए ओपन जिम की व्यवस्था भी मुहैया करवाई जावे
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी  नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि इन तमाम सुविधाओं को दिलवाते हुए ओपन जिम की व्यवस्था भी मुहैया करवाई जावे

ग्रेटर नोएडा कनरसा गांव में प्राईमरी स्कूल के पुर्ननिमार्ण, बारातघर, पेयजलापूर्ति, क्षतिग्रस्त सडकांं की दशा सुधारने, सार्वजनिक शौचालय और ओपन जिम बनवाने आदि मूलभूत सुविधाएं दिलवाने के लिए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर से मांग की है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नौरत्न सिंह ने पत्र के जरिए मांग करते हुए कहा है कि कनरसा गांव ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण का एक महत्वपूर्ण गांव है किंतु विकास के नाम पर यहां कई मूलभूत सुविधाएं नही है। प्राईमरी स्कूल पुराना हो चला है, यही कारण है कि बारिश होने पर यहां जलभराव हो जाता है। टीचर हो या फिर बच्चे पानी के बीच छप्पक छप्पक करते हैं इसलिए स्कूल को दुबारा बनाया जाना चाहिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक को अवगत कराया गया है कि गांव में सडकें टूटी हुई हैं, पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नही है। बारातघर भी खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी  नौरत्न सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि इन तमाम सुविधाओं को दिलवाते हुए ओपन जिम की व्यवस्था भी मुहैया करवाई जावे।  उधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर चेतराम, नागेंंद्र्र प्रसाद ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नौरत्न सिंह को आश्वास्त किया है कि जल्द ही यह तमाम सुविधाएं गांव कनरसा में मुहैया कराई जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×