दनकौर 100 वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2023 के छठवें दिन हुई फाईनल कुश्ती

 

श्री द्रोणाचार्य मन्दिर स्थित श्री द्रोण स्टेडियम में आयोजित 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन 97 व 125 किग्रा. वर्ग भार की कुश्ती
श्री द्रोणाचार्य मन्दिर स्थित श्री द्रोण स्टेडियम में आयोजित 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन 97 व 125 किग्रा. वर्ग भार की कुश्ती
इस बार का श्री द्रोण केसरी का खिताब मेरठ से आए पहलवान रजत ने जीता
इस बार का श्री द्रोण केसरी का खिताब मेरठ से आए पहलवान रजत ने जीता

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2023 के छठवें दिन द्रोण केसरी का खिताब मेरठ से आए पहलवान रजत ने जीता

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

कुश्ती का उद्घाटन फीता काटकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रयोजक. अशोक अग्रवाल गोविन्दा हाउसिंग लि0, कमला नगर आगरा व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया
कुश्ती का उद्घाटन फीता काटकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रयोजक. अशोक अग्रवाल गोविन्दा हाउसिंग लि0, कमला नगर आगरा व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया

दनकौर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक 100 वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2023 के छठवें दिन फाईनल कुश्ती की जीत का सेहरा पहलवान रजत के नाम रहा। इस तरह इस बार का श्री द्रोण केसरी का खिताब मेरठ से आए पहलवान रजत ने जीता। मंगलवार दिन, 12 सितंबर-2023 का इस बार सबसे बडा दंगल हुआ।

100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन 97 व 125 किग्रा. वर्ग भार की कुश्ती का आयोजन किया गया
100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन 97 व 125 किग्रा. वर्ग भार की कुश्ती का आयोजन किया गया

श्री द्रोणाचार्य मन्दिर स्थित श्री द्रोण स्टेडियम में आयोजित 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के छठवें दिन 97 व 125 किग्रा. वर्ग भार की कुश्ती का आयोजन किया गया। उक्त भार वर्गो में क्रमशः 97 किग्रा. वर्ग भार में फाईनल जोंटी भाटी व अभय राज के बीच हुआ जिसमें जोंटी भाटी जमालपुर ने कुश्ती जीती। जब कि 125 किग्रा. भार वर्ग में फाईनल रजत व आकाश अन्तिल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रजत मेरठ ने द्रोण केसरी का दंगल फाईलन कुश्ती जीत ली। कुश्ती का उद्घाटन फीता काटकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रयोजक. अशोक अग्रवाल गोविन्दा हाउसिंग लि0, कमला नगर आगरा व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि 97 भार वर्ग में प्रथम स्थान . जांटी भाटी, द्वितीय स्थान . अभयराज, तृतीय स्थान . मनदीप, चतुर्थ स्थान . प्रदीप ने प्राप्त किया। जब कि 125 भार वर्ग में प्रथम स्थान . रजत मेरठ, द्वितीय स्थान . आकाश अन्तिल, तृतीय स्थान . विपिन, चतुर्थ स्थान . संजय ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, सदस्य सुशील मांगलिक, मनोज त्यागी, पंकज गर्ग व दनकौर के कोतवाल संजय कुमार पुलिस प्रशासन के साथ उपस्थित रहें। कुश्ती  (दंगल) ने जनता जर्नादन का मन मोह लिया। श्री द्रोण गऊशाला समिति(रजि0) व प्रयोजक. अशोक अग्रवाल गोविन्दा हाउसिंग लि0, कमला नगर आगरा ने विजयी पहलवानों को पुरस्कृत धनराशि दोनों भार वर्ग में क्रमशः प्रथम 51000/- रूपये, द्वितीय स्थान 31000/- रूपये व तृतीय 11000/-.रूपये घोषित ईनाम से पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×