लॉयड कॉलेज में दो  दिवसीय  “हेल्थ-ए -थॉन“

ग्रेटर नोएडा में छात्रों में  नवाचार की संस्कृति के बढ़ाने के  लिए  दो दिवसीय ‘हेल्थ-ए -थॉन’
विभिन्न कोर्सों में पढ़ने वाले छात्रों की  20  से ज्यादा  टीमें   और प्रत्येक टीम के  4  से 5 मैम्बर्स  ने हिस्सा लिया

लॉयड कॉलेज में नवीन विचारों और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए दो  दिवसीय  “हेल्थ-ए -थॉन“

हेल्थ-टेक हैकथॉन इन प्रौद्योगिकी विकास के प्रति हमारे युवाओं में एक सोच को बढ़ावा देगा”

Vision Live/ Greater Noida

लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में छात्रों में  नवाचार की संस्कृति के बढ़ाने के  लिए  दो दिवसीय ‘हेल्थ-ए -थॉन’ (19   से 20  मई  2023) का आयोजन किया गया   । इस  ‘हेल्थ-ए -थॉन’ की थीम ”फ्यूचर पर्सपेक्टिव फॉर हेअल्थियर वर्ल्ड’  है । इस आयोजन का उद्देश्य 21वीं सदी की युवाओं के जरिये भारत के हेल्थ सेक्टर में  इनोवेशन के कल्चर को बढ़ावा देना था । कार्यक्रम की शुरूआत लॉयड ग्रुप की समूह निदेशक डा० वंदना अरोरा  सेठी, अतिथि  डा० राजीव छिब्बर, वाईस प्रेसिडेंट, सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉज ,कपिल अग्रवाल, एस्पायर लैब एक्सेलरेटर  द्वारा  दीप प्रज्व्लित  करके किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष , फैकल्टी और प्रतिभागी मौजूद थे।  इसमें  दिल्ली एन०सी०आर० और अन्य राज्यों के  प्रमुख संस्थान जैसे डीपीएसआरयू , का० आई० ई० टी०, एम० आई० ई० टी० जैसे कॉलेजों के बी०टेक०, बी०फार्म०, एम० फार्म०, बी० बी० ए०, एम०बी० ए० जैसे विभिन्न कोर्सों में पढ़ने वाले छात्रों की  20  से ज्यादा  टीमें   और प्रत्येक टीम के  4  से 5 मैम्बर्स  ने हिस्सा लिया  । इस अवसर पर  लॉयड ग्रुप की समूह   निदेशक डा० वंदना अरोड़ा   सेठी  ने कहा ‘’पिछले कुछ वर्षों में, स्वास्थ्य सेवा में प्रौद्योगिकी की भूमिका काफी बढ़ गई है। आज, हमारे पास उपयोग में आसान और सुलभ चिकित्सा उपकरणों तक पहुंच है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता, संवर्धित वास्तविकता, ब्लॉकचेन आदि जैसी तकनीकों द्वारा संचालित हैं । ये प्रौद्योगिकी मरीजों और उनके देखभाल करने वालों को रोगों के प्रबंधन और उपचार के बारे में निर्णय लेने में सक्षम बनाती हैं।  हेल्थ-टेक हैकथॉन इन प्रौद्योगिकी विकास के प्रति हमारे युवाओं में एक सोच को बढ़ावा देगा” । प्रचलित जीवन शैली में स्वास्थ्य सेवाओ के  निर्धारण  में प्रौद्योगिकी का उपयोग और प्रौद्योगिकी  के द्वारा  भविषोन्मुखी नवाचार को विकसित करना इस कार्यक्रम की प्रसंगिगता है । इसमें विभिन्न विषयों ,डायग्नोसिस एंड ड्रग डेवलपमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानसिक स्वास्थ्य में एआई, टेलीमेडिसिन और रिमोट केयर, हेल्थकेयर में ऑगमेंटेड रियलिटी, आईओटी और वियरेबल्स, बायोप्रिंटिंग आदि पर  प्रतिभागियो ने अपने विचार और टेक्नोलॉजी को साझा किया ।

हेल्थ-टेक हैकथॉन इन प्रौद्योगिकी विकास के प्रति हमारे युवाओं में एक सोच को बढ़ावा देगा”
लॉयड कॉलेज में नवीन विचारों और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए दो  दिवसीय  “हेल्थ-ए -थॉन“

कार्यक्रम का समापन प्रथम विजेता टीम को   कुल नकद पुरस्कार राशि 10 हज़ार , द्वितीय विजेता टीम को नगद  सात हजार पांच सौ राशि  और  तथा तृतीय विजेता टीम को नगद 5  हज़ार रुपये की राशि और ट्रॉफी  के साथ विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया गया था।  सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र  दिया गया ।  प्रथम पुरस्कार  टीम  ‘अंतर्दृष्टिपूर्ण इनोवेशन’  लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (LIMT )और उसके सदस्य तथा  ‘टीम ग्रेन रेवोलुशन’  के.आइ.ई.टी.  ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन(KIET ) और  उसके सदस्यों  को प्रदान किया गया ।     द्वितीय पुरस्कार  टीम ‘FIKR  NOT’ और उसके सदस्यों, दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एक शोध विश्वविद्यालय को प्रदान किया गया।   तृतीय पुरुस्कार  ‘ टीम डॉ अलोक शर्मा ‘ डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी (MIET ) और  उसके सदस्यों  को प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×