हर मोदी है तो मुमकिन है- भाजपा को सत्ता वापस दिलाना है, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई

कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यकर्ता बैठक

 मोदी है तो मुमकिन है- भाजपा को सत्ता वापस दिलाना है, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई

प्रचंड बहुमत के साथ हैट्रिक लगाएगी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार : सभाकुंवर

 

Vision Live/ Deworia

भाजपा विधायक सभा कुंवर शवाहा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ हैट्रिक लगाएगी। बैठक का उद्देश्य भाजपा को सत्ता वापस दिलाना है। जिसे लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है । तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ता मनो योग से जुटे तो हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उक्त बातें श्री कुशवाहा बुधवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।  उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और बिजली, पुल  पुलिया, सड़क, कानून व्यवस्था, धारा 370, राम मंदिर पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मदन मोहन मालवीय संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि आज हर देशवासी को महसूस होता है कि मोदी है तो मुमकिन है। अगर हम नौ वर्ष  में इतनी दूर तक पहुंच सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि अगले पांच साल में देश कितना आगे जा सकता है। अगले दो साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक सांसद प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष जयनाथ  कुशवाहा  उर्फ गुड्डन ने कहा कि नेतृत्व द्वारा मिशन 2024 को हासिल करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है ।तैयार किए गए रूपरेखा के क्रम में सबसे पहले सलेमपुर में 1 जून को प्रेस वार्ता होगा । आगामी 30 मई को विधानसभा के डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान पकड़ी बाबू में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसके संयोजक सुशील शाही व सुरेश तिवारी होंगे । 2 जून को सिकंदरपुर के नगरा स्थित जूनियर हाई स्कूल में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया है ,जिसके संयोजक डॉ पवन कुमार राय है। 3 जून को सलेमपुर स्थित  रैनाथ ब्रह्म पीजी कालेज परिसर में  सोशल मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसके प्रभारी ऋतु राज गुप्ता है। आगामी 7 जून को बांसडीह स्थित सुखपुरा चौराहे पर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसके संयोजक धीरेंद्र गुप्ता को बनाया गया है। आगामी 8 जून को विकास तीर्थ अवलोकन कार्यक्रम है जिसके संयोजक मंटू पटेल है ।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा तथा  भाजपा के वरिष्ठ नेता गण

10 जून को मोर्चा सम्मेलन कस्बे के पीजी कॉलेज में आयोजित हैं। जिसके संयोजक सर्वेश तिवारी होंगे। 18 जून को बेल्थरा के  उभाव  में जनसभा का आयोजन किया गया है । जिसके संयोजक हर्षवर्धन पांडेय होंगे। 15 जून से 20 जून तक संपर्क से समर्थन कार्यक्रम है। जिसके संयोजक जितेंद्र जायसवाल को बनाया गया है। लाभार्थी सम्मेलन सोहनपुर में  16 जून को आयोजित है । जिसके संयोजक श्रीमती बिंदा सिंह कुशवाहा, गुड्डू गोस्वामी, व गौतम प्रसाद को बनाया गया है। 21 जून को योग दिवस है जिसके प्रभारी आनंद पियूष उपाध्याय को बनाया गया है। घर-घर संपर्क अभियान का आयोजन  21 जून से 30 जून तक है। जिसके संयोजक विश्वंभर पांडेय होंगे ।प्रधानमंत्री वर्चुअल भाषण 23 जून को आयोजित  है। जिसके संयोजक धर्मेंद्र कुशवाहा है। 25 जून को प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे। जिसके संयोजक हनुमान जयसवाल होंगे। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री डॉ शम्स परवेज ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने किया। बैठक में लाल बाबू राय, चंदन मद्धेशिया, दुर्गेश्वर सोनी, सुरेंद्र चौहान, वरिष्ठ भाजपा संतोष पटेल आदि ने प्रति भाग लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×