सपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया 

सूरजपुर कस्बे में टूटी सड़के और जलभराव के खिलाफ
सूरजपुर कस्बे में टूटी सड़के और जलभराव के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया

Vision Live/ Greater Noida

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने  निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से की वसूल जा रही फीस और कुलेसरा के इर्द गिर्द  कॉलोनीयों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था न होने, सूरजपुर कस्बे में टूटी सड़के और जलभराव के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित निजी स्कूल मनमानी तरीके से  फीस वसूल कर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। फीस भरने में देरी होने पर छात्रों से प्रतिदिन के हिसाब से भारी-भरकम जुर्माना लिया जाता है।

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से की वसूल जा रही फीस
निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से की वसूल जा रही फीस और कुलेसरा के इर्द गिर्द  कॉलोनीयों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था न होने

वार्षिक फीस, परीक्षा फीस, ट्रांसपोर्ट फीस आदि के नाम पर स्कूलों द्वारा मोटी वसूली कर छात्रों और उनके अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है और कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों की आधी से अधिक आय बच्चों की स्कूल की फीस भरने में खर्च हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों ऐसी कॉलोनियां है जहां अभी तक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इन कॉलोनीयों में कई हजार परिवार निवास करते है तथा इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का जिम्मा एनपीसीएल को है। घर-घर बिजली पहुंचाने की दावा करने वाली भाजपा सरकार का यह दावा पूरी तरह से खोखला और फर्जी है।

भाजपा सरकार में जनपद गौतमबुद्ध नगर में विकास पुरी तरह से ठप्प
भाजपा सरकार में जनपद गौतमबुद्ध नगर में विकास पुरी तरह से ठप्प

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि कुलेसरा और आसपास क्षेत्र में  हिंडन नदी में बाढ़ आने से दर्जनों कॉलोनी में पानी भर गया जिससे हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं लेकिन सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों राहत देने के लिए कुछ नहीं किया गया है। ग्रेटर नोएडा शहर के मुख्य मार्गों पर भारी  जलभराव है। बरसात में सड़को के और ज्यादा  बुरे हालत है। भाजपा सरकार में जनपद गौतमबुद्ध नगर में विकास पुरी तरह से ठप्प है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज सिंह नागर, नरेंद्र नागर,  डॉक्टर महेंद्र नागर, कृशांत भाटी, त्रिलोचन नारयण सिंह, मिंटी खारी, अमित रोनी, अवनीश भाटी, अब्दुल हमीद, विकास भनौता, रोहित मत्ते गुर्जर, अकबर खान, अजय चौधरी, वकील सिद्दकी, अक्षय सिंह भाटी,  मोहित नागर, मनोज शर्मा, हैप्पी पंडित, सुनील बदौली, अनिल प्रजापति, विजय गुर्जर, विनीत कुमार यादव, विपिन नागर, विनोद लोहिया, विक्रम टाइगर, अनीस अहमद, विपिन सैन, भजनलाल प्रजापति, प्रशांत भाटी, बबली भाटी, जाकिर जेडी, प्रदीप भाटी, जावेद अंसारी, राहुल नागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×