सपाइयों ने याद किये डॉ.अम्बेडकर

सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर  के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Vision Live/Greater Noida

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर  के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।  इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े, दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया उनका कहना था किसी भी समाज देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। भारत में विश्व की सबसे मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने का श्रेय बाबा साहब को ही जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधानसभा परिषद सदस्य महेश आर्य ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षिक, धार्मिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज देश के मौजूदा हालात में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारों की आवश्यकता है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान में गरीब, वंचित, शोषित, दलितों और पिछड़ों को मुख्य धारा में जोड़ने की व्यवस्था की। हम सभी को उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, डॉ महेंद्र नागर, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव  रामशरण नागर  एडवोकेट, राकेश गौतम एडवोकेट,  औरंगजेब अली, श्याम सिंह भाटी, राव संजय भाटी, अकबर खान, अमित भाटी रौनी, रोहित मत्ते गुर्जर, नवीन भाटी, लखन जाटव, राहुल आर्यन,रविंद्र यादव, हुकम सिंह भारती, फिरदौस शहनाज, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, सुनील भाटी, सोनू चौधरी, जितेंद्र अग्रवाल, गौरा जाटव, जुगती सिंह, हरवीर प्रधान, महेश कुमार, वकील सिद्दीकी, विपिन सेन, नीतीश भाटी, यशपाल भाटी, गजेंद्र यादव, मोहित नागर,  प्रशांत भाटी,  मोहित यादव, जावेद अंसारी, नफीस अहमद, बालेश्वर बाल्मिकी, हरेंद्र भाटी, राकेश गौतम, सलमू खान, ओंकार सिंह, जाकिर मुनिरी, उपेंद्र यादव,  नितेश, रूप सिंह गौतम, अशोक कुमार, मुकेश सिंह, मुरारीलाल, जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×