श्री रामलीला कमेटी, साइट 4ः-बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की विजय’

कुम्भकर्ण  मेघनाथ और रावण के पुतले  दहन
कुम्भकर्ण  मेघनाथ और रावण के पुतले  दहन
रावण युद्ध लड़ने जाता है और प्रभु श्री राम के हाथों मारा जाता है
रावण युद्ध लड़ने जाता है
मुख्य अतिथि ने डीसीपी साद मिया खान
मुख्य अतिथि ने डीसीपी साद मिया खान

25 अक्टूबर को भरत मिलाप की सुन्दर लीला का मंचन होगाः विनोद कसाना

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

श्री रामलीला कमेटी, साइट 4, ग्रेटर नोएडा द्वारा विजय महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया लीला मंचन से पूर्व देश भगति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्हें देखकर ग्राउंड में उपस्थित हजारो की तादात में दर्शको ने खूब आनंद लिया । श्री रामलीला कमेटी, साइट 4, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने डीसीपी साद मिया खान और एडीसीपी विशाल पांडेय ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । गणेश वंदना से रामलीला प्रारम्भ हुई । महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि रामलीला में मेघनाथ युद्ध लड़ने जाता है, वह लक्ष्मण से जीत नहीं पाता और समझ जाता है ये वास्तव में भगवान हैं तो वह रावण को समझाने जाता है कि आप सीता को लौटा दें अन्यथा राक्षस जाति का विनाश निश्चित है लेकिन रावण फिर भी नहीं मानता और फिर मेघनाथ लक्ष्मण के हाथों मारा जाता है । कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि रावण अपने मित्र अहि रावण को बुलाता है अहि रावण विभीषण का वेश बनाकर राम लक्ष्मण को चुरा कर पाताल लोक ले जाता है, तब हनुमान अहि रावण का वध करके राम लक्ष्मण को ले आते हैं ।

डीसीपी साद मिया खान और एडीसीपी विशाल पांडेय
डीसीपी साद मिया खान और एडीसीपी विशाल पांडेय

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि रावण युद्ध लड़ने जाता है और प्रभु श्री राम के हाथों मारा जाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत होती है अंत में कुम्भकर्ण  मेघनाथ और रावण के पुतले  दहन किये जाते हैं इसके बाद रंगीन  आतिश बाजी होती है । मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि 25 अक्टूबर को भरत मिलाप की सुन्दर लीला का मंचन होगा यह बहुत ही भव्य कार्यक्रम होगा।

प्रभु श्री राम के हाथों मारा जाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत होती है
प्रभु श्री राम के हाथों मारा जाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत होती है

इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार  मनजीत सिंह, महासचिव बिजेन्द्र  सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, संयुक्त सचिव सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना और ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा,  हरेन्द्र भाटी, केके शर्मा, मुकुल गोयल, कमल सिंह आर्य, संजय सिंह, गजेंद्र सिंह, श्यामवीर भाटी, अमित गोयल, अतुल जिन्दल, विकास भाटी, मनोज यादव, सुभाष चन्देल, जीपी गोस्वामी, अनिल कसाना, सुनील प्रधान, अरुण गुप्ता,   सुरेंद्र तायल, विकास आर्य, प्रमोद भाटी, रिंकू आर्य, राहुल नम्बरदार, टीपी सिंह, एमपी सिंह आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×