रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर-2023 तक भव्य तरीके से ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में राजस्थान के कलाकारों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ में किया जाएगाःआनंद भाटी
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर में शरदीय नवरात्रों के शुरू होते ही भगवान श्री राम की लीलाएं होती दिखाई देंगी और अंत में रावण जलेगा फिर श्री राम की जयघोष के साथ ही अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक पर्व विजयमहोत्सव मनेगा। श्री राम लीला की तैयारियांं की कडी में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की बैठक आहूत की गई है। आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को श्री धार्मिक रामलीला कमिटी ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों और सदस्यों की एक बैठक गोस्वामी सुशील जी महाराज संस्था के संस्थापक की अध्यक्षता में बीटा 2 आश्रम में की गई। बैठक का संचालन श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी किया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर-2023 तक भव्य तरीके से ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में राजस्थान के कलाकारों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ में किया जाएगा। बैठक में विशाल दशहरा महोत्सव और रामलीला का मंचन की तैयारी को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, सुशील नागर, बालकृष्ण सफीपुर, धीरेन्द्र भाटी, संस्था के अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार नागर, सतवीर मुखिया जी, विमलेश रावल, उमेश गौतम, महेश शर्मा, सुभाष भाटी, सुंदर सिंह, एसके शर्मा, फिरे प्रधान, रमन शर्मा, चतुर तिवारी, मयंक आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।