दनकौर सरकारी अस्पताल का मामला डिप्टी सीएम दरबार में पहुंचा

डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिला
प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिला और मांग पत्र सौंपते हुए दनकौर में सरकारी अस्पताल को खत्म कर दिए जाने का मुद्दा उठाया

डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि सरकार जनता कर उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेगी और तमाम बाधाआेंं को दूर करते हुए दनकौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करते हुए सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर के सरकारी अस्तपाल का मामला अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के दरबार में पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा, दनकौर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, दनकौर चेयरमैन प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ भैया और सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, नगर सभासद जगदीश अग्रवाल का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिला और मांग पत्र सौंपते हुए दनकौर में सरकारी अस्पताल को खत्म कर दिए जाने का मुद्दा उठाया। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गौतमबुद्धनगर आए थे। इस मौके पर नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने कहा कि दनकौर कसबे में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की जर्जर अवस्था बनी हुई, वहीं स्वास्थ सेवाओं को धीरे धीरे किसी न किसी बहाने से कम किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। प्राचीन ऐतिहासिक दनकौर नगरी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की माँग वर्षो से की जाती रही है। पूर्व में उत्तर प्रदेश शासन की ओर से यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करते हुए सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी मगर भूमि उपलब्ध न होने पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का सपना परवान नही चढ पाया।

सरकारी हॉस्पिटल को भी खत्म किए जाने की खबरें फैली
ब्लाक के खत्म किए जाने से दनकौर में आजादी के जमाने में स्थापित किए गए सरकारी हॉस्पिटल को भी खत्म किए जाने की खबरें फैली

ब्लाक के खत्म किए जाने से दनकौर में आजादी के जमाने में स्थापित किए गए सरकारी हॉस्पिटल को भी खत्म किए जाने की खबरें फैली। इस पर यहां तैनात चिकित्सा अधिकारियों ने सफाई दी कि यहां की सरकारी बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, छत से कई बार प्लास्टर टूट कर गिर जाता है और यहां तक की कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी चोटिल तक हो चुके हैं, इसलिए कुछ सेवाओं को कुछ समय के लिए रोका गया है। जब कि आला अफसरों की ओर से कहा जाता रहा है कि दनकौर के इस सरकारी हॉस्पिटल की बिल्डिंग नए तरीके से बनाई जानी है, जिसके लिए बजट और जमीन का इंतजार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा ने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि गौतमबुद्धनगर के जिले के प्राचीन ऐतिहासिक दनकौर कसबा में ट्रिपल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार देने के साथ साथ दनकौर शहर की जनता ने संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपा को इतना प्यार और सम्मान दिया है कि यहां पर भाजपा से चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी चुनी गई है। इसलिए यहां के सरकारी अस्पताल को अब सीएचसी स्तर का करते हुए कई बडी स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जानी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि सीएचसी के लिए भवन निमार्ण और भूमि की उपलब्धता के लिए सरकार को ही कोई व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि यहां की जनता को सरकार की ओर से दी जा रही, सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उधर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि सरकार जनता कर उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेगी और तमाम बाधाआेंं को दूर करते हुए दनकौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करते हुए सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इस मौके पर दनकौर से इस प्रतिनिधिमंडल के साथ राकेश गोयल, पूर्व सभाषद ईश्वर सिंह, दीपक कौशिक, सुमित पंडित, कैलाश शर्मा, वासिद अब्बासी, अमित नागर आदि गणमान्यजन भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×