शारदा एंव एबीपी नेटवर्क के मध्य हुआ एमओयू साइन

एमओयू पर हस्ताक्षर शारदा विश्वविद्यालय के चीफ प्रोक्टर प्रोफसर आलोक गुप्ता एंव एबीपी न्यूज नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे द्वारा किया गया

शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट एंव एबीपी नेटवर्क के मध्य एमओयू साइन किया

शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव देखे जा रहे है, अब पुरानी शिक्षा प्रणाली में नए तकनीकी बदवाल आए है जिससे छात्रों को बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है-पीके गुप्ता

Vision Live/ Greater Noida

शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट एंव एबीपी नेटवर्क के मध्य एमओयू साइन किया गया। इस समझौता ज्ञापन के तहत शारदा के छात्रों को उद्योग एंव व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इसके अलावा दोनों संस्थान साथ मिलकर कई प्रकार के कार्यक्रमों जैसे सेमिनार, कार्यशालाएं आदि का आयोजन करेगे। इस एमओयू पर हस्ताक्षर शारदा विश्वविद्यालय के चीफ प्रोक्टर प्रोफसर आलोक गुप्ता एंव एबीपी न्यूज नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एबीपी न्यूज नेटवर्क के सभी प्रतिनिधियों ने कैंपस का दौरा किया और छात्रों से बात चीत भी की। सभी अतिथियों का स्वागत शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन डॉ रितु सूद ने किया।

शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शारदा विश्वविद्यालय के लिए बेहद खास दिन है। आज के समय में देखा गया है कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले शिक्षकों को उद्योग के चलन की कम जानकारी होती है, लेकिन समय के अनुसार उद्योग ज्ञान बेहद आवश्यक है। शारदा अपने छात्रों को हर प्रकार का संसाधन प्रदान करता है जिससे उनके विकास में मदद हो सके। समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव देखे जा रहे है, अब पुरानी शिक्षा प्रणाली में नए तकनीकी बदवाल आए है जिससे छात्रों को बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है। उद्योग की मांग के अनुसार छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए और यह जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों की है कि उसे पूरा किया जा सके।

एबीपी न्यूज नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन से मीडिया उद्योग में प्रतिभा को निखारने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के काम आऐगी। आज के समय में यह जरूरी है कि शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसाओं एंव समाज को साथ सहयोग कर जुड़ना चाहिए। जो भी संस्थान अकेले काम करता है वह कम सफल होता है इसलिए सभी का आपस में सहयोग जरूरी होता है। इस साझेदारी से छात्रों को लाभ होगा साथ ही छात्र भी राष्ट्र विकास में सहयोग देगे। आज के समय में हर व्यक्ति को अपनी बात पहुंचाने के लिए बहेतर संचार प्रभावी करना चाहिए।  हमारे साझोदारी के साथ छात्रों को प्रभावी संचार और अच्छे नागरिक बनना सीखेगे क्योकि यह दो पहलू है जो लंबे समय तक काम आऐगे। साथ मिलकर, हम अगली पीढ़ी के मीडिया लीडर को सशक्त बनाएंगे। इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा सिबाराम खारा, शारदा विश्वविद्यालय के एडमिशनस के निदेशक राजीव गुप्ता, शारदा विश्वविद्यालय के एकेडमिकस के डीन डॉ परमानंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×