Vision Live/Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने सीमा हैदर भारत को नागरिकता नहीं देने की मांग की है। उन्होंने आज जारी अपने बयान में कहा है कि सीमा हैदर एक सोची-समझी चाल के तहत भारत आई है। उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि सीमा हैदर को किसी कीमत पर भारत की नागरिकता नदी जाए। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर एक सोची-समझी बड़ी साजिश के तहत भारत भेजी गई है, यदि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच सरकार कर आए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं किया, तो हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सीमा हैदर के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।