आरडब्ल्यूए चुनाव-.2023, सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडाः-एक स्वर में आर्य सूरत नागर के पैनल को पहली पंसद बताया

आर्य सूरत नागर के पैनल को पहली पंसद बताया
आर्य सूरत नागर के पैनल को पहली पंसद बताया
अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्य सूरत नागर
अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्य सूरत नागर

अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्य सूरत नागर, महासचिव पद प्रत्याशी ठाकुर प्रमोद सिंह ने सेक्टर में बुनियादी सुविधाएं दिलाते हुए भरपूर विकास कराए जाने का संकल्प जताया

 

महासचिव पद प्रत्याशी ठाकुर प्रमोद सिंह
महासचिव पद प्रत्याशी ठाकुर प्रमोद सिंह

चुनाव में सेक्टर की बाउंड्रीवाल, तार फैंसिंग की दिक्कत, ग्रीन बैल्ट की क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी, अवारा पशुओं का आंतक, कटखने बंदरों और कुत्तों से छुटकारा आदि कई तरह के मुद्दे छाये

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ सेक्टर-36,ग्रेटर नोएडा

गेटर नोएडा शहर के सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए कार्यकारणी चुनाव का बिगुल बज चुका है। यहां आरडब्ल्यूए कार्यकारणी चुनाव वर्ष-2023-25 आगामी 17 दिसंबर-2023 होने तय हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद समेत कई पदों के प्रत्याशियों ने अपने चुनावी घोडे दौडाने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में अध्यक्ष जीत सिंह चौधरी उर्फ पम्मी, महासचिव मनीष पाठक, कोषाध्यक्ष सुधीर लौर की आरडब्ल्यूए कार्यकारणी सेक्टर में बुनियादी सुविधाएं दिलाने की मशक्कत में लगी हुई है। पिछली बार अध्यक्ष पद प्रत्याशी गौतम नागर, महासचिव पद प्रत्याशी अर्चना शर्मा और कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी नागेंद्र गौतम का पैनल भी चुनाव मैदान में था। इस बार वर्ष 2023-25 चुनाव के लिए दो नए पैनल उभरे हैं जिनमें एक आर्य सूरत नागर और दूसरा पुष्पेंद्र पंडित का है। आर्य सूरत नागर के पैनल में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्य सूरत नागर, महासचिव पद प्रत्याशी के तौर पर ठाकुर प्रमोद सिंह और कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में पंडित सुजीत तिवारी चुनाव मैदान में आ डटे हैं। जब कि दूसरी ओर पुष्पेंद्र पंडित अध्यक्ष पद प्रत्याशी, रामवीर भाटी महासचिव पद प्रत्याशी और कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी के तौर पर सुधीर लौर चुनाव मैदान में हैं। सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए कार्यकारणी का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है। इस बार करीब 2000 मतदाताओं के नए आरडब्ल्यूए कार्यकारणी के भाग्य का फैसला किए जाने की संभावना है। इस चुनाव में सेक्टर की बाउंड्रीवाल, तार फैंसिंग की दिक्कत, ग्रीन बैल्ट की क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी, अवारा पशुओं का आंतक, कटखने बंदरों और कुत्तों से छुटकारा आदि कई तरह के मुद्दे छाये हुए हैं। ’’विजन लाइव’’ ने क्या मुद्दे हैं और पहली पंसद कौन है? तमाम सवालों को लेकर बातचीत की तो पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चंद्रपाल बंसल, इंद्र राज सिंह नागर,ज्ञानवीर पहलवान, वर्तमान आरडब्ल्यूए कार्यकारणी सदस्य दिनेश नागर, वर्तमान आरडब्ल्यूए कार्यकारणी संरक्षक अजय नागर, सुभाष चंद्र भाटी ने एक स्वर में आर्य सूरत नागर के पैनल को पहली पंसद बताया। वहीं अध्यक्ष पद प्रत्याशी आर्य सूरत नागर, महासचिव पद प्रत्याशी ठाकुर प्रमोद सिंह ने भी सेक्टर में बुनियादी सुविधाएं दिलाते हुए भरपूर विकास कार्य कराए जाने का संकल्प जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×