पुलिस की तबादला एक्सप्रेसः-यूपी में आईपीएस अफसर इधर से उधर

पुलिस की तबादला एक्सप्रेसः
गौतमबुद्धनगर में एक फिर आईपीएस सुनीति की हुई वापसी

पुलिस की तबादला एक्सप्रेसः-यूपी में आईपीएस अफसर इधर से उधर

गौतमबुद्धनगर में एक फिर आईपीएस सुनीति की हुई वापसी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/लखनऊ

उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने की कडी में योगी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गौतमबुद्धनगर में एक फिर आईपीएस सुनीति की वापसी हुई हैं। इससे पहले जब यहां पर एसएसपी सिस्टम काम कर रहा था, आईपीएस सुनीति बतौर एसपी देहात तैनात थी और बेहतर कार्यकाल रहा था। उत्तर प्रदेश में सोमवार की सुबह ही पुलिस की तबादला एक्सप्रेस जम कर चली। लखनऊ से जारी सूची के मुताबिक आईपीएस सुनीति को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। वह पहले पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश में तैनात थीं। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त रविशंकर छवि को पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश भेजा गया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाया गया है। उनकी जगह पर आईपीएस आकाश कुलहरि को जिम्मेदारी दी गई है। अमित वर्मा पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर किया गया हस्तांतरण निरस्त कर दिया गया है।

यूपी में आईपीएस अफसर इधर से उधर

बबलू कुमार पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं। जबकि पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए हैं। इसके अलावा आईपीएस श्रद्धा नागेंद्र पांडे को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×