Yeida City में भूखण्ड आंवटित

आंवटित भूखण्डों पर रू0 1757.45 करोड़ का निवेश व 775 लोगों को रोजगार सृजन प्रस्तावित
आंवटित भूखण्डों पर रू0 1757.45 करोड़ का निवेश व 775 लोगों को रोजगार सृजन प्रस्तावित

योजना में 125660 वर्गमीटर (D-1 ) का एक भूखण्ड, 40,000 वर्गमीटर (D-8) का एक भूखण्ड व 20000 वर्गमीटर के 03 भूखण्ड ((D-4, D-9, D-10)

Vision Live/Yeida City

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में औद्योगिक भूखण्डों की प्रकाशित योजना YEA/INDDC-PARK (2023)-03 जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26.10.2023 थी। योजना में 125660 वर्गमीटर (D-1 ) का एक भूखण्ड, 40,000 वर्गमीटर (D-8) का एक भूखण्ड व 20000 वर्गमीटर के 03 भूखण्ड ((D-4, D-9, D-10) रिक्त थे। 125660 वर्गमीटर (D-1) हेतु आरक्षित मूल्य रू0 14,064.60, 40000 वर्गमीटर (D-8) हेतु आरक्षित मूल्य रू0 12,819/-, 20000 वर्गमीटर (D-4) हेतु आरक्षित मूल्य रू0 14,793 / -, 20000 वर्गमीटर (D-9) हेतु आरक्षित मूल्य रू0 14,088/- एवं 20000 वर्गमीटर (D-10) हेतु आरक्षित मूल्य रू0 15,497 /- प्रति वर्गमीटर, इस प्रकार कुल 05 भूखण्ड प्रस्तावित थे जिनके सापेक्ष कुल 03 आवेदन प्राप्त हुए।

आंवटन समिति की बैठक सभाकक्ष में आहूत की गयी
आंवटन समिति की बैठक सभाकक्ष में आहूत की गयी

आज दिनांक 06.11.2023 को आंवटन समिति की बैठक सभाकक्ष में आहूत की गयी जिसमें तीनों आवेदनों पर समिति द्वारा विचार करते हुए परियोजना प्रस्तुतीकरण के आधार पर मैं० जैकसन लिमिटेड को भूखण्ड संख्या-डी-9 क्षेत्रफल – 20,000 वर्गमीटर, सेक्टर-28 एवं मैं० सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लिमिटेड (Fortune 500) को भूखण्ड संख्या- डी-10 क्षेत्रफल – 20,000 वर्गमीटर सेक्टर 28 में आंवटित किया गया पूरे साक्षात्कार / परियोजना प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। आंवटित भूखण्डों पर रू0 1757.45 करोड़ का निवेश व 775 लोगों को रोजगार सृजन प्रस्तावित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×