किसानों ने योग कर हवन यज्ञ किया

किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के आज 38वें दिन 21 जून योग दिवस को धरनास्थल पर युवा भारत संगठन के सहयोग से योगाभ्यास किया

अनिश्चितकालीन धरने के आज 38 वें दिन  किसानों ने योग कर हवन यज्ञ किया

Vision Live/ Dankaur

भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेतृत्व में सलारपुर अंडरपास के समीप जारी किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के आज 38वें दिन 21 जून योग दिवस को धरनास्थल पर युवा भारत संगठन के सहयोग से योगाभ्यास किया। यह कार्यक्रम 17 जून से शुरु हुआ और आज 21 जून को योग, प्राणायाम के बाद हवन यज्ञ कर इसका समापन हुआ। इस दौरान नीरज सरपंच ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है।हवन यज्ञ के दौरान मा० नरपत सिंह, बिजेंद्र आर्य, हरवीर नागर, नरेश चपरगढ, नीरज सरपंच नवादा, रजपाल भगत जी, प्रभु प्रधान, कॄष्ण भाटी, सुखपाल नागर, सत्ते,प्रेमवीर आर्य, आचार्य जितेंद्र, देवेंद्र खटाना, आचार्य लोकेन्द्र, मा० राकेश, यशवीर, रामस्वरूप, राजेंद्र,ध्रुव योगी सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×