किसानों के धरने में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध भरी हुंकार

प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार तरीका से प्रदर्शन किया

किसान महापड़ाव के 50 वे दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर धरना स्थल पर पहुंचे

किसान महापड़ाव के 50 वे दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर धरना स्थल पर पहुंचे

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, किसान नेता पूनम पंडित  ने समर्थन दिया

Vision Live/ Greater Noida

किसान महापड़ाव के 50 वे दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर धरना स्थल पर पहुंचे और प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार तरीका से प्रदर्शन किया। आज के धरने की अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने व संचालन टीकम नागर ने किया। किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, किसान नेता पूनम पंडित, समाजवादी पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को अदाणी के हाथ गिरवी रखना चाहते हैं सभी चीजें अडानी के नाम करी जा रही हैं

आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब किसान और मजदूर अपनी समस्या को समझने लगे हैं और वह एकजुट होकर अपने हकों के प्रति जागृत हो रहे हैं, साथ ही उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि इन किसानों के अधिकारों को उनको दिया जाए और जो किसान जेल में बंद है उन्हें जल्द से जल्द बिना शर्त के रिहा किया जाए अन्यथा आजाद समाज पार्टी एक सप्ताह बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी करने का कार्य करेंगी साथ ही उन्होंने दोहराया कि जेल के अंदर जो हमारे किसान बंद हैं उनको जेल प्रशासन प्रताड़ित करने का कार्य ना करें वरना बड़ी संख्या में धरना स्थल से जेल भरो कार्यक्रम भी चलाया जाएगा और प्रशासन ने जो किसानों के धरना स्थल से सामान जप्त किया है उस सामान को जल्द से जल्द लौटाने का कार्य करें। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को अदाणी के हाथ गिरवी रखना चाहते हैं सभी चीजें अडानी के नाम करी जा रही हैं  रेलवे स्टेशन हो एयरपोर्ट हो बस स्टॉप हो पोर्ट हो सभी को अदाणी को दिया जा रहा है ऐसा लगता है कि देश के अंदर लोकतंत्र ना होकर अदाणी का राज है, किसान मजदूर को उसका हक नहीं मिल रहा है उसको अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है उसकी सुनने वाला कोई नहीं है क्या इस तरीका से भारत विश्व गुरु बनेगा?

जेल के अंदर जो हमारे किसान बंद हैं उनको जेल प्रशासन प्रताड़ित करने का कार्य ना करें वरना बड़ी संख्या में धरना स्थल से जेल भरो कार्यक्रम भी चलाया जाएगा

साथ ही साथ उन्होंने प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों से भी कहा कि किसानों के साथ अन्याय करने का कार्य न करें आप भी अवश्य किसी न किसी किसान परिवार से आते होंगे और किसान परिवार की पीड़ा क्या होती है उससे आप भली-भांति वाकिफ होंगे, सरकारें तो आती जाती रहती हैं, परंतु आप लोगों को सरकार के इशारे पर काम न करके न्याय के सिद्धांत पर कार्य करना चाहिए।

भीषण गर्मी में भी पूरे के पूरे परिवार 50 गांवों के किसान महिला व पुरुष बच्चे व बूढ़े सभी इस धरने में शामिल

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे उन्हें यह नहीं दिखाई दे रहा है कितनी भीषण गर्मी में भी पूरे के पूरे परिवार 50 गांवों के किसान महिला व पुरुष बच्चे व बूढ़े सभी इस धरने में शामिल हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह बाहर निकल कर आए और किसानों की समस्याओं का निराकरण करें इन्हीं किसानों ने उन्हें भारी बहुमत से जिता कर सदनों में अपनी आवाज उठाने के लिए भेजा था। किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि पिछले 50 दिनों से किसान इस धरने पर बैठे हुए हैं और इस क्षेत्र से भारी संख्या में दिन और रात लोग जुटे हुए हैं लोकतंत्र में किसानों का यह अधिकार है कि वह अपनी आवाज सुनाने के लिए धरना दे सकते हैं परंतु ना ही तो प्राधिकरण को ना ही सरकार को इन लोगों के हक और अधिकार की चिंता है छोटे-छोटे बच्चे धरने में आ रहे हैं बुजुर्ग इस धरने में शामिल हैं अगर ऐसी भयंकर गर्मी में कोई अनहोनी हो गई तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी जो लोग धरने में प्रमुख रूप से भूमिका निभा रहे हैं उन्हें अलग अलग तरीका से प्रताड़ित किया जा रहा है फर्जी मुकदमे उन पर लगाए जा रहे हैं डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है यह लोकतंत्र की हत्या जैसा है। धरने में मुख्य रूप से नरेंद्र भाटी, सुनील फौजी, हरेंद्र खारी, सुधीर भाटी, इंद्र प्रधान, जनार्दन भाटी, प्रकाश प्रधान ,राजेश प्रधान, रविंद्र भाटी, संदीप थापखेड़ा, एमपी यादव, सतीश यादव ,अजय एड०, डॉक्टर महेंद्र नागर, अजय चौधरी, सुरेंद्र पंडित, रीना भाटी, कुसुम, रेखा रावल, संगीता रावल, सुनीता ,बबीता ,सुशील प्रधान ,बबली गुर्जर, विकास गुर्जर, अविनाश भाटी,मोहित नागर, सुशांत भाटी ,आकाश नगर सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

किसानों की महापंचायत में शामिल हुए सपाई 

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों द्वारा  मंगलवार को  धरना स्थल पर बुलाई गई  महापंचायत में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि अपनी समस्याओं का निस्तारण और अपने हक के लिए किसान 48 दिन से अधिक  समय से दिन रात धरने पर बैठे है, लेकिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। शांतिपूर्वक तरीके से धरने पर बैठे किसानों को जबरन धरना स्थल से उठाकर भेजना और उन्हें रिहा न करना, अंग्रेजों के शासन की याद दिलाने वाला है।

धरने पर बैठे किसानों को जबरन धरना स्थल से उठाकर भेजना और उन्हें रिहा न करना, अंग्रेजों के शासन की याद दिलाने वाला है

आज भाजपा सरकार के इशारे पर  अन्नदाताओं का शोषण हो रहा है। भाजपा की संवेदनहीन सरकार पूंजीपतियों के हित  के लिए किसानों के हकों को मारने का काम कर रही है। सरकार द्वारा किसानों पर अत्याचार किए जा रहे है।  उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी  किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और उनके हित के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी। इस मौके पर  मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, डॉक्टर महेंद्र नागर, कृशान्त भाटी, जगबीर नंबरदार, अमित रौनी, मिंटी खारी, अक्षय चौधरी, मेहंदी हसन, सुभाष भाटी, कुलदीप भाटी, अकबर खान, हैप्पी पंडित, अनूप तिवारी, संजीव नागर, हरवीर प्रधान, प्रेमपाल रावल, सोनू तंवर, मोहित नागर,  प्रशांत भाटी  विशेष मुखिया, भूरा नेता जी आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×