
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए एक भव्य पौधरोपण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कुल 10,000 से अधिक पौधे लगाए गए। यह आयोजन “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि नागरिकों को प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूक करना भी था।

सीईओ ने किया नेतृत्व, जनभागीदारी का दिया संदेश
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.जी. रवि कुमार ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की और कहा, “पर्यावरण की रक्षा सिर्फ एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सतत प्रयासों की मांग है। आइए, हम सभी मिलकर ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाएं।” उन्होंने घरों, सड़कों, पार्कों और ग्रीन बेल्ट जैसे क्षेत्रों में अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की सार्वजनिक अपील की।
प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
पौधरोपण अभियान में प्राधिकरण के तमाम उच्चाधिकारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह और सुमित यादव ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास स्थित पार्क में पिलखन के पौधे रोपित किए। उनके साथ ओएसडी अभिषेक पाठक, डीजीएम अभिषेक जैन और ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना ने भी सहभागिता निभाई।
वहीं दूसरी ओर टेकजोन-4 स्थित प्राधिकरण कार्यालय परिसर में एसीईओ प्रेरणा सिंह, जीएम प्रोजेक्ट ए.के. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, चेतराम सिंह, विनोद शर्मा और सन्नी यादव सहित कई अधिकारियों ने पौधरोपण किया। उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पी.पी. मिश्र के नेतृत्व में टेकजोन-4 और इकोटेक-12 में पौधे लगाए गए।

पूरे शहर में फैला हरियाली का अभियान
इस हरित पहल में केवल प्रशासनिक परिसर ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया। सेक्टर इकोटेक-11 व 12, नॉलेज पार्क-4, सेक्टर-16, स्वर्ण नगरी और लखनावली स्थित रेमेडिएशन प्लांट परिसर तक पौधरोपण का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
मुख्यतः पिलखन, जामुन, पापड़ी, अमरूद जैसे छायादार और फलदार पौधों का चयन किया गया ताकि भविष्य में पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ स्थानीय जैव विविधता को भी बढ़ावा मिले।
सतत देखभाल पर विशेष बल
पौधरोपण के दौरान एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि “पौधरोपण महज प्रतीकात्मक आयोजन न रह जाए, इसके लिए उद्यान विभाग सभी पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करे।” उन्होंने इसे हरित भविष्य की दिशा में एक जिम्मेदारी भरा कदम बताया।

हराभरा शहर बनाने में अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना को जागृत करने का सशक्त माध्यम बन गया है। आने वाले समय में यह पहल ग्रेटर नोएडा को पर्यावरण के प्रति सजग, जागरूक और हराभरा शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।