सीएम के आने से पहले ही किसानों के महापंचायत का ऐलान

महापंचायत कल 24 जून-2023 को बुलाई गई है। किसानों ने महापंचायत में करीब 1000 लोगों के जुटने का दावा किया है

किसानों द्वारा महापंचायत का ऐलान किए जाने से अफसरों की नींद उडी-महापंचायत कल 24 जून-2023 को बुलाई गई है। किसानों ने महापंचायत में करीब 1000 लोगों के जुटने का दावा किया है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

सीएम योगी गौतमबुद्धनगर आ रहे हैं और रविवार को यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेंं कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करने वाले हैं। वहीं किसानों ने सीएम आने से पहले ही महापंचायत का ऐलान कर दिया है। किसानों की इस महापंचायत के लिए गांव गांव जनसपंर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।

जिले में सीएम के आगमन से पूर्व किसानों द्वारा महापंचायत का ऐलान किए जाने से अफसरों की नींद जा उडी हैं

किसानों ने दावा किया है कि बैकलीज, प्लाटों पर पैनल्टी, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा आदि मांगों को लेकर सरकार और प्राधिकरण नही सुन रहे हैं, इसलिए महापंचायत कल 24 जून-2023 को बुलाई गई है। किसानों ने महापंचायत में करीब 1000 लोगों के जुटने का दावा किया है। उधर जिले में सीएम के आगमन से पूर्व किसानों द्वारा महापंचायत का ऐलान किए जाने से अफसरों की नींद जा उडी हैं

दरअसल यमुना एक्सप्रेस-वे दनकौर सलारपुर अंडरपास के नीचे भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के बैनर के तले किसान मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। जब कि दूसरा किसानों का धरना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसान सभा के तत्वाधान में चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) नेतृत्व में कई समस्याओं व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ पिछले 40 दिन से किसान दनकौर में सलारपुर अंडरपास के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।’ इस दौरान यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण और शासन.प्रशासन के अधिकारियों से कई दौर की वार्ताएं भी हुई, किंतु समस्याओं का समाधान न हो सका है। इससे आक्रोशित होकर धरनारत किसानों ने डीएम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 25 जून को नोएडा आ रहे ’उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात’ का समय मांगा है।

किसानों की बैठक बुलाई गई,लेकिन गुस्साए किसानों ने इसका बहिष्कार कर दिया

डीएम के आह्वान पर दिनांक 20 जून को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में शासन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक बुलाई गई,लेकिन गुस्साए किसानों ने इसका बहिष्कार कर दिया। इससे घबराकर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में कल दिनांक 22 जून को फिर एक बार किसानों से वार्ता के लिए आग्रह किया।

भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह नागर ने ’’विजन लाइव’’  को बताया कि

बीते कल 22 जून-2023 को ’प्राधिकरण और किसानों के मध्य सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चली 3 घंटे की लंबी वार्ता में सीईओ ने सकारात्मकता से किसानों की मुख्य पांच मांगों में से चार मांगों को स्वीकार करते हुए उन पर कार्यवाही शुरू कर दी। जब कि शेष बची मांग के लिए किसानों से निवेदन कर 60 दिन का समय मांगा है।’ लेकिन किसान किसी भी रूप में और अधिक समय देने के मूड में नहीं है इसलिए धरने को जारी रखते हुए कल दिनांक ’24 जून को धरना स्थल पर एक बड़ी पंचायत का फैसला लिया गया हैं। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह नागर ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण किसानों के साथ वायदा खिलाफी करता चला आ रहा है। सभी मांगों के साथ शेष बची मांग को भी तत्काल पूरा किया जाए अब किसान यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण को कतई समय देने के मूड में नही हैं। रविवार को सीएम योगी जिले कें आ रहे हैं। किसान यूनियन डीएम को ज्ञापन देकर पहले ही सीएम से मुलाकात का समय मांग चुकी है। कल दिनांक 24 जून-2023 को सलारपुर अंडरपास के नीचे किसानों की एक महापंचायत आहूत की गई है और जिसमें हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और किसानों की समस्याओं के संबंध में जारी इस अनिश्चितकालीन धरने के लिए यह निर्णायक बडी पंचायत होगी। महापंचायत को सफल बनाने के लिए विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान व्यापक स्तर पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगे पूरी नही हो जाती है यहां से किसानों का यह अनिश्चितकालीन धरना खत्म नही होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×
%d bloggers like this: