कूडा निस्तारण और एसटीपी में लापरवाही को लेकर जुर्माना ठोका

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया

37 बिल्डरों को भेजा नोटिस, एसटीपी नहीं तो लगेगा जुर्माना

एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण व संचालन न करने वाले 37 बिल्डरों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस
एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण व संचालन न करने वाले 37 बिल्डरों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस

मानकों के अनुरूप निर्माण व संचालन न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

अशोधित सीवरेज को नाले में बहाने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की सख्ती

Vision Live/Greater Noida

सोसाइटी के सीवर को शोधित करने के लिए मानकों के अनरूप एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण व संचालन न करने वाले 37 बिल्डरों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लीज डीड की शर्तों के अनुरूप कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से शिकायत की थी कि एसटीपी से शोधित किए बिना ही सीवरेज को नाले में बहाया जा रहा है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 20 हजार वर्ग मीटर या उससे अधिक एरिया पर बनने वाले सभी प्रोजेक्टों को अपना एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाना और उसे फंक्शनल रखना अनिवार्य है, लेकिन कई सोसाइटियों के निवासी प्राधिकरण से लगातार शिकायत कर रहे थे कि उनके यहां एसटीपी नहीं बने हैं। कुछ सोसाइटियों में एसटीपी बने हैं तो वह फंक्शनल नहीं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सर्वे में भी 37 सोसाइटियों में बने एसटीपी मानकों के अनुरूप नहीं मिले। इनमें से कुछ एसटीपी मानकों के अनुरूप के अनुरूप बने नहीं हैं और कुछ का संचालन ठीक से नहीं हो रहा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी के निर्देश पर सीवर विभाग की तरफ से 37 बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में प्राधिकरण ने एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लीज डीड की षर्तों के अनुरूप कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

प्रोजेक्टों को अपना एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाना और उसे फंक्शनल रखना अनिवार्य
प्रोजेक्टों को अपना एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाना और उसे फंक्शनल रखना अनिवार्य

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि जिन बिल्डरों ने अपने रिहायशी प्रोजेक्ट में एसटीपी नहीं बनाए हैं, वे एसटीपी बनाकर शीघ्र चालू करें। जिन सोसाइटियों में बने हैं वे उनको नियमित रूप से संचालित करें। सीवर को शोधित करना अनिवार्य है। शोधित पानी को उद्यानीकरण में उपयोग करें। एनजीटीए की तरफ से भी इस बाबत सख्त आदेश दिए गए हैं। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन सोसाइटियों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बावजूद सुधार न हुआ तो एनजीटी के आदेशों के मद्देनजर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इन 37 बिल्डरों को जारी हुआ है नोटिस

  1. अजय इंटरप्राइज इरोज संपूर्णम सेक्टर दो

  2. निराला प्रोजेक्ट्स निराला ग्रीन सफायर सेक्टर दो

  3. एस इनफ्रासिटी एस सिटी सेक्टर एक

  4. स्टेलर कॉन्सिलेशन स्टेलर जीवन सेक्टर एक

  5. पैरामाउंट होमलैंड पैरामाउंट सेक्टर एक

  6. ट्राइडेंट इन्फ्राहोम ट्राइडेंट एंबेसी सेक्टर एक

  7. राजहंस इफ्राटेक राजहंस रेजीडेंसी सेक्टर एक

  8. अरिहंत इंफ्रा रियलेटर्स अरिहंत आर्डन सेक्टर एक

  9. वैलेंसिया होम्स हवेलिया वेलेंसिया सेक्टर एक

  10. सुपरटेक सुपरटेक इकोविलेज 1 सेक्टर एक

  11. पंचशील बिल्डटेक पंचषील हाइनिश सेक्टर एक

  12. स्टेलर स्प्रिंग स्टेलर वन सेक्टर एक

  13. अर्थकॉन यूनिवर्सल कासा रॉयल सेक्टर एक

  14. कैपिटल इंफ्राटेक होम्स कैपिटल एथेना सेक्टर एक

  15. स्टारसिटी रियल एस्टेट ऐस डिविनो सेक्टर एक

  16. अल्पाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स एआईजी रॉयल सेक्टर एक

  17. एम्स गोल्फ टाउन एम्स ग्रीन एवेन्यू सेक्टर-4

  18. आस्था इंफ्रा सिटी आस्था स्ट्रीट सेक्टर-4

  19. साया बिल्डकॉन साया जिऑन सेक्टर-4

  20. देविका गोल्ड होम्स देविका गोल्ड होम्स सेक्टर-1

  21. गौड़ संस प्रमोटर्स संस्कृति विहार 10 एवेन्यू सेक्टर-16सी

  22. जिंदल प्रमोटर्स रक्षा अडेला सेक्टर-16सी

  23. सोलिटियर्स इंफ्राहोम रक्षा अडेला सेक्टर-16सी

  24. पृथ्वी लिंक बिल्डवेल वीवीआईपी होम्स सेक्टर-16सी

  25. एंजल इफ्राहाइट्स गैलेक्सी रॉयल सेक्टर-16सी

  26. जियोटेक होम्स प्रिस्टिन एवेन्यू सेक्टर-16सी

  27. वॉलरॉक इंफ्राटेक ऐश्वर्यम सेक्टर-16सी

  28. महागुन इंडिया महागुन मायवुड सेक्टर-16सी

  29. गैलेक्सी ड्रीम होम्स गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 सेक्टर-16सी

  30. टाउनपार्क बिल्डकॉन व्हाइट ऑर्किड सेक्टर-16सी

  31. सैम इंडिया पाम ओलंपिया सेक्टर-16सी

  32. आरसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर आरसिटी रेेजीडेंसी पार्क सेक्टर-16सी

  33. बुलंद बिल्डटेक बुलंद बिल्डटेक सेक्टर-16सी

  34. जेकेजी कंस्ट्रक्शन जेकेजी पाम कोर्ट सेक्टर-16सी

  35. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एग्जोटिका ड्रीमविले सेक्टर-16सी

  36. जेएनसी कंस्ट्रक्न जेएनसी द पार्क सेक्टर-16सी

  37. ज्योतिर्मय इंफ्राकॉन वेदांतम सेक्टर-16सी

 

जल को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी -एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

सीईओ एनजी रवि कुमार ने ऑपरेशन 'कायाकल्प' के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की समीक्षा की
सीईओ एनजी रवि कुमार

जल को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसे प्रदूषित करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती। जिन बिल्डर सोसाइटियों में एसटीपी नहीं बने हैं वे शीघ्र बनाकर उसे नियमित रूप से संचालित करें और जिन सोसाइटियों में बने हैं , लेकिन फंक्शनल नहीं है वे उनको तत्काल फंक्शनल करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

कूड़े का निस्तारण न करने पर 3 संस्थाओं पर 2.32 लाख का जुर्माना

ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर कार्रवाई

कूड़े का उचित निस्तारण शीघ्र न करने पर और कठोर कार्रवाई की चेतावनी

कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सेक्टर नॉलेज पार्क दो स्थित संस्कारम ’क्रिएटिव मेमोरीज फॉर लाइफ’, स्टेलर जिमखाना और आईकॉनिक क्लब एंड कनवेंशन सेंटर पर कुल 2.32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देष पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान चलाया गया है। बुधवार को प्राधिकरण के ओएसडी  इंदु प्रकाश सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नॉलेज पार्क टू स्थित संस्कारम ’क्रिएटिव मेमोरीज फॉर लाइफ’, स्टेलर जिमखाना और आईकॉनिक क्लब एंड कनवेंषन सेंटर का जायजा लिया। तीनों संस्थानों की तरफ से कूड़े का सेग्रीगेशन और उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा था। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-2016 रूल की अवहेलना करने पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से संस्कारम ’क्रिएटिव मेमोरीज फॉर लाइफ’ पर 71 हजार रुपये, स्टेलर जिमखाना पर 90 हजार रुपये और आईकॉनिक क्लब एंड कनवेंशन सेंटर पर 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ओएसडी ने बताया कि इन सभी बैंक्वेट हाल की जांच की जांच की गई। कूड़े का निस्तारण सही तरीके से करते हुए नहीं पाया गया है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूडे़ का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ रखने में सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×