मिहिर भोज बालिका पी जी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 

 

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

महाविद्यालय के सचिव प्रधान श्यामवीर भाटी,प्राचार्या डॉक्टर सत्या ओझा और नोडल ऑफिसर डॉक्टर चंचल वर्मा, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजय चौधरी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, यातायात प्रभारी दादरी ने  भी कई प्रकार की जानकारी दी

Vision Live/Dadri

मिहिर भोज बालिका पी जी कॉलेज दादरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार रोड सेफ्टी प्रभारी दादरी ने  छात्राओ को यातायात के नियमों से अवगत कराया और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मनुष्य को अपने जीवन में कितने दुष्परिणाम को झेलना पड़ता है उसकी भी जानकारी छात्राओं को दी। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर  राकेश कुमार ने बताया कि रोड पर किस साइड चलना चाहिए अगर गलत डायरेक्शन में रोड पर चलते हैं ,तो उसके भयंकर परिणाम देखने को मिलते हैं ,जैसे मोबाइल सुनते हुए चलना या मोबाइल देखते हुए चलना है, रोड पर गलत दिशा में चलना, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के द्वारा टू व्हीलर या फोर व्हीलर चलाने पर दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। महाविद्यालय के सचिव प्रधान श्यामवीर भाटी,प्राचार्या डॉक्टर सत्या ओझा और नोडल ऑफिसर डॉक्टर चंचल वर्मा, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजय चौधरी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, यातायात प्रभारी दादरी ने  भी कई प्रकार की जानकारी दी कि हम स्वयं और अपने आसपास के लोगों को रोड पर कैसे सुरक्षा कर सकते हैं शेयर एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक यमराज के द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ छात्राओं को जागरूक किया गया।  इस अवसर पर पोस्टर,भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओ ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन व कालेज स्टाफ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×